अपडेटेड 10 January 2026 at 19:36 IST
Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' इसी महीने सिनेमाघरों में होगी रिलीज, पोस्टर ने मचा दिया धमाल
Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म इसी महीने जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Mardaani 3 Release Date: यश राज फिल्म्स की फेमस फीमेल फ्रेंचाइजी मर्दानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हो गई है। करीब एक दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही इस सीरीज की तीसरे पार्ट 'मर्दानी 3' को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है और इसके साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
'मर्दानी 3' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
वाईआरएफ ने 'मर्दानी 3' का दमदार पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के अवतार में नजर आ रही हैं। पोस्टर के साथ लिखा गया है कि जब तक वह सबको बचा नहीं लेतीं, तब तक वह रुकने वाली नहीं हैं। इस लाइन ने साफ कर दिया है कि इस बार भी फिल्म में एक खतरनाक और हाई-वोल्टेज मिशन देखने को मिलने वाला है।
'मर्दानी 3' कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक?
पोस्टर के साथ मेकर्स ने यह भी ऐलान किया है कि 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी दर्शकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले रानी मुखर्जी ने फिल्म को लेकर कहा था कि 'मर्दानी 3' पहले की दोनों फिल्मों से कहीं ज्यादा डरावनी, खतरनाक और क्रूर होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस बार स्क्रिप्ट को इस तरह तैयार किया गया है कि मर्दानी फ्रेंचाइजी का अनुभव और भी बेहतर हो सके। रानी का कहना है कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी और पूरी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
निर्देशन और स्क्रिप्ट की कमान किसके हाथ
'मर्दानी 3' की स्क्रिप्ट द रेलवे मेन फेम आयुष गुप्ता ने लिखी है, जबकि फिल्म का डायरेक्शन अभिराज मीनावाला संभाल रहे हैं। इन्हें यश राज फिल्म्स में आदित्य चोपड़ा ने खास तौर पर तैयार किया है। वह इससे पहले बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान और टाइगर 3 जैसी बड़ी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम कर चुके हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 19:36 IST