अपडेटेड 28 February 2025 at 13:18 IST
Manushi Chhillar: हरियाणा की छोरी ने कैसे बनाई बॉलीवुड में जगह? मानुषी ने खोला राज, बोलीं- इंडस्ट्री में कनेक्शन चलता है...
Manushi Chhillar: पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने शुक्रवार यानि 28 फरवरी को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के Republic Youth Summit 2025 में शिरकत की।
Manushi Chhillar: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने शुक्रवार यानि 28 फरवरी को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के Republic Youth Summit 2025 में शिरकत की जहां उन्होंने अपने दिल्ली से मुंबई तक के सफर पर बात की। मानुषी ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि डॉक्टर से वो मिस वर्ल्ड और फिर एक्टिंग की दुनिया में कैसे आ गईं।
मानुषी छिल्लर ने रिपब्लिक यूथ समिट में बताया कि वो मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं जब उन्होंने मॉडलिंग में जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वो मिस वर्ल्ड के लिए ट्रैवल कर रही थीं जब उनका इंटरेस्ट जागा।
मानुषी छिल्लर ने शुरू किया अपना क्लिनिक और ब्रांड
हालांकि, मानुषी ने मेडिकल क्षेत्र को पूरी तरह से छोड़ा नहीं है। उन्होंने रीजेनरेटिव मेडिसिन का एक छोटा सा क्लिनिक शुरू किया है। इतना ही नहीं, मानुषी मॉडल और एक्टर होने के साथ साथ एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। उनका बीचवीयर का एक ब्रांड है। अपने ब्रांड को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें फैशन में हमेशा से दिलचस्पी रही है। उन्हें बीच पर जाना पसंद है तो उन्हें लगा कि इसे लेकर एक ब्रांड भी होना चाहिए। भारत में समुद्र किनारे जाना लोगों को काफी पसंद है तो ऐसे में उनके दिमाग में बीचवीयर का ख्याल आया।
हरियाणा की छोरी ने कैसे बनाई बॉलीवुड में जगह?
बातचीत के दौरान मानुषी छिल्लर ने बताया कि दिल्ली से मुंबई में सेटल होना उनके लिए आसान नहीं था। वो दिल्ला का खाना और स्पेस काफी मिस करती हैं। उन्होंने आगे कहा- "आपको मेहनत करनी पड़ेगी। लगे रहना पड़ेगा। रिजल्ट आने में टाइम लगता है। सेटल होने में वक्त लगता है। मैं खुशकिस्मत थी कि मुझे ये मंच मिला। मैं मानती हूं कि मिस वर्ल्ड होने की वजह से मुझे पहली फिल्म मिलने में आसानी हुई लेकिन उसके बाद क्या'।
उन्होंने आगे कहा कि एक्टिंग फील्ड में मेडिसिन फील्ड से कई गुना कंपटीशन है। आपको लेवल 0 से शुरू करना पड़ता है। इंडस्ट्री कनेक्शन से चलती है। आपको वहां का कल्चर और काम करने का तरीका सीखना पड़ता है। रातों-रात मिली सफलता से बेहतर है स्लो सक्सेस।
मानुषी छिल्लर ने 2022 में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। उसके बाद उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में देखा गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 13:18 IST