अपडेटेड 30 April 2024 at 08:29 IST
मिस इंडिया के दौरान एक-दूसरे की कट्टर दुश्मन थीं ऐश्वर्या और सुष्मिता? इस एक्ट्रेस ने खोले कई राज
Aishwarya Rai and Sushmita Sen: अक्सर ऐसा सुनने को मिलता रहा है कि ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच 'मिस इंडिया' कंपटीशन के दौरान लड़ाई होती रहती थी।
Aishwarya Rai and Sushmita Sen: ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन जाहिर तौर पर फिल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी कलाकार हैं जिन्होंने ना केवल अपनी खूबसूरती से लोगों को कायल किया, बल्कि अपनी एक्टिंग स्किल्स से भी सभी के दिलों पर राज करती आई हैं। कमाल की बात ये है कि दोनों ने अपना करियर 1994 में 'मिस इंडिया' कंपटीशन से शुरू किया था। अब कंपटीशन में उनके साथ हिस्सा लेने वाली मानिनी डे (Maninee De) ने बड़ा खुलासा किया है।
मानिनी डे खुद एक सफल टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। अक्सर ऐसा सुनने को मिलता रहा है कि ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच 'मिस इंडिया' कंपटीशन के दौरान लड़ाई होती रहती थी। अब मानिनी ने इन्हीं दावों को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।
'मिस इंडिया' कंपटीशन में ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन
मानिनी डे ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में 'मिस इंडिया' कंपटीशन की यादों को ताजा किया और बताया कि उस समय उनकी काफी कंटेस्टेंट से दोस्ती हो गई थी। ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन भी उनकी काफी करीबी बन गई थी। इसी दौरान, मानिनी ने खुलासा किया कि क्या ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन के बीच वाकई लड़ाई थी जैसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था।
इसके जवाब में मानिनी ने कहा कि ये खबरें एकदम गलत हैं। उनके मुताबिक, “उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं था, यह सबकुछ मीडिया द्वारा बनाया गया था। वे दोनों इतने डिग्निफाइड थे, हमारी उम्र 20 के करीब थी। जहां तक मुझे पता है, दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं थी। यह सब मीडिया द्वारा बनाया गया था क्योंकि सुष्मिता अंडरडॉग थीं, जब हम दिल्ली से गए तो हमें बताया गया कि ऐश्वर्या एक पॉपुलर साबुन ब्रांड के लिए मॉडल थीं, तो हमारा वहां क्या काम। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, खासतौर पर जो मैंने देखा है”।
‘बहुत प्यारी हैं ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन’
मनिनी डे ने आगे इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे सारे कंटेस्टेंट आपस में अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बाद में उनकी ऐश्वर्या से मुलाकात फिल्म ‘द्रोण’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी। मानिनी ने अपनी मुलाकात को याद करते हुए बताया कि जब वह वहां से जा रही थीं तो ऐश्वर्या ने उन्हें बुलाया और गले लगाया। मनिनी ने कहा कि उन्हें थोड़ी शर्म महसूस हुई और ऐश्वर्या उनकी बेटी से भी मिलीं।
मानिनी ने आगे सुष्मिता की तारीफ करते हुए बताया कि वो उन्हें काफी कॉन्फिडेंट फील कराती थीं। उन्होंने कहा कि जब सुष्मिता उनके पहले एक्स-हस्बैंड के साथ शूट कर रही थी, तब वह उनकी दोस्त बनी थी। सेन रात के 2 बजे मानिनी को कविताएं सुनाया करती थीं। सेन ने ही मानिनी को मिस इंडिया 1994 का फॉर्म भरने के लिए कहा था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 08:29 IST