अपडेटेड 31 March 2025 at 11:29 IST

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ीं Malaika Arora? IPL में साथ देख लोग हुए हैरान, मची हलचल!

मलाइका अरोड़ा को IPL का मैच एंजॉय करते हुए देखा गया। वो स्टेडियम में क्रिकेटर संग बैठी नजर आईं। इसके बाद फैंस डेटिंग की अटकलें लगाने लगे।

Follow :  
×

Share


Malaika Arora | Image: X, Instagram

Actress Malaika Arora Dating News: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उनकी अर्जुन कपूर संग राहें जुदा हो गईं। इसके बाद अब मलाइका के क्रिकेटर के साथ अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए हैं।

51 साल की मलाइका अरोड़ा को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच एंजॉय करते हुए देखा गया। वो स्टेडियम में क्रिकेटर संग बैठी नजर आईं। इसके बाद लोग पूछने लगे कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

डग आउट में साथ बैठीं नजर आईं मलाइका

रविवार (30 मार्च) को गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच देखने के लिए मलाइका अरोड़ा भी स्टेडियम पहुंची। एक्ट्रेस को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने देख लोग हैरान हो गए। इस दौरान मलाइका के बगल में कुमार संगाकारा बैठे नजर आए। दोनों की एक साथ मैच देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और दोनों की डेटिंग की खबरें छा गईं। 

कुमार संगाकारा श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कोच रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज में मलाइका को कुमार संगाकारा के साथ डग आउट एरिया में बैठीं नजर आईं। वैसे तो IPL के मैचों में सेलेब्रिटीज का आना कोई बड़ी और नई तो बिल्कुल नहीं है, लेकिन जिस तरह मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने और संगाकारा के साथ बैठीं नजर आईं, उससे इससे को लेकर दिलचस्प चर्चा शुरू हो गई है।

डेटिंग की खबरों को मिली हवा

एक्स पर एक यूजर ने दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "कुमार संगकारा के साथ बैठी मलाइका अरोड़ा। कुछ पक रहा है? मुझे उनके और RR के बीच कोई संबंध नहीं दिखता।" दूसरे यूजर ने पूछा, "क्या मलाइका अरोड़ा कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं?" दोनों को साथ देख ढेरों लोगों ने ऐसे ही रिएक्शंस दिए।

मलाइका और अर्जुन का हुआ ब्रेकअप

बता दें कि 47 साल के कुमार संगाकारा शादीशुदा हैं। उन्होंने साल 2003 में येहाली सांगाकारा से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा इस वक्त सिंगल हैं। लंबे वक्त तक एक्ट्रेस ने अर्जुन कपूर को डेट किया। काफी समय से दोनों के ब्रेकअप की खबरों बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। जहां मलाइका ने तो इन खबरों पर अबतक चुप्पी साध रखी हैं। वहीं अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में खुद के सिंगल होने पर बात की थी। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का साल 2017 में तलाक हुआ था।

यह भी पढ़ें: Sikandar Day 1: नहीं चला 'सिकंदर' का मुकद्दर, सलमान खान की फिल्म की धीमी शुरुआत; पहले दिन नहीं तोड़ पाई 'छावा' का रिकॉर्ड


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 11:20 IST