अपडेटेड 17 May 2024 at 18:15 IST

Mirzapur 3: मचने वाला है भौकाल! मेकर्स ने दिया अनोखा टास्क, फैंस ने बता दिया कब आएगी मिर्जापुर 3?

Mirzapur 3 कुछ मजेदार पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट जानने के लिए फैंस को एक अनोखा टास्क दिया है।

Follow :  
×

Share


मिर्जापुर 3 वेब सीरीज | Image: Instagram

Mirzapur Season 3 Release Date: लंबे इंतजार के बाद अमेजन प्राइम पर पंचायत का तीसरा सीजन स्ट्रीम होने जा रहा है। 28 मई को पंचायत 3 रिलीज होगी। इस बीच फैंस को बेसब्री से इंतजार और भी कई वेब सीरीज के अगले पार्ट का है, जिसमें एक नाम पंकज त्रिपाठी-अली फजल की मिर्जापुर भी शामिल है।

मिर्जापुर के पहले दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे में अब सभी मिर्जापुर के तीसरे पार्ट के इंतजार में है, जो अब खत्म होता हुआ दिख रहा है।

मेकर्स ने शेयर किए मजेदार पोस्टर्स

मेकर्स ने मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट जानने के लिए फैंस के साथ एक खेल खेला है। कुछ मजेदार पोस्टर्स शेयर कर रिलीज डेट जानने के लिए फैंस को एक अनोखा टास्क दिया है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है- 'भौकाल मचने वाला है क्या?' एक पोस्टर में पंकज त्रिपाठी फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'आजकल MS3W बहुत सुनने में आ रहा है।' दूसरे पोस्टर्स में अली फजल, दिव्येंदु शर्मा समेत सीरीज के दूसरे सितारे नजर आ रहे हैं। इन पर MS3W से जुड़ा कुछ न कुछ मजेदार लिखा नजर आ रहा है।

फैंस ने लगाया रिलीज डेट का अनुमान

फैंस इस कोड वर्ड से सीरीज की रिलीज डेट का अनुमान लगाते नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि इसके मुताबिक सीरीज सितंबर के तीसरे हफ्ते में रिलीज होगी। ढेरों यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "MS3W मतलब- सितंबर तीसरे हफ्ते।" वहीं कई यूजर ने इस पर और भी मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने कहा, "बहुत तकलीफ होती है जब आप डेट का इंतजार करो और लोग आपकी क्यूरोसिटी न समझें।" दूसरे यूजर ने कहा, "देख रहा है न बिनोद, कैसे गोल गोल घूमाया जा रहा है, पर डेट नहीं बता रहे।"

कब स्ट्रीम हो सकती है मिर्जापुर 3?

ऐसा लग रहा है कि अब जल्द ही मेकर्स मिर्जापुर 3 की रिलीज का खुलासा कर सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें मिर्जापुर 3 को अमेजन प्राइम पर जून के अंत में या फिर जुलाई महीने में स्ट्रीम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan पर टूटा दुखों का पहाड़, घाटकोपर हादसे में इन करीबियों को खोया; 56 घंटे बाद मिले शव

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 18:05 IST