अपडेटेड 5 January 2024 at 06:38 IST
'जब धुनकी लगी राम की...', Main Atal Hoon का 'राम धुन' गाना रिलीज, कैलाश खेर की आवाज ने लगाए हैं सुर
Main Atal Hoon: 'राम धुन' गाने को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। कुछ ही घंटों के अंदर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर लाखों व्यूज मिल गए हैं।
Pankaj Tripathi Main Atal Hoon: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म के जरिए वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- 'मैं अटल हूं' का दूसरा गाना रिलीज
- 'राम धुन' गाने ने जीता फैंस का दिल
- जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?
रिलीज हुआ 'राम धुन' गाना
इस बीच 'मैं अटल हूं' का दूसरा गाना 'राम धुन' आज (4 जनवरी) को रिलीज कर दिया गया है। गाने को कैलाश खेर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इसके बोल कुछ इस तरह है- 'जब धुनकी लागी राम नाम की, भूल गए सब काम'। पंकज त्रिपाठी ने गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अब काफी नजदीक आ गई। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस खास मौके पर पहले ही पूरा देश प्रभु श्री राम की भक्ति में डूबा हुआ है। इस बीच इस गाने ने रिलीज होते ही हर किसी का दिल जीत लिया है। 'राम धुन' गाने को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। कुछ ही घंटों के अंदर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर लाखों व्यूज मिल गए हैं।
यह फिल्म का दूसरा गाना है। इससे पहले 'मैं अटल हूं' का पहला गाना 'देश पहले' बीते दिनों रिलीज हुआ था। बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट रवि जाधव ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। मूवी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जर्नी के बारे में बताया गया है। फिल्म 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मैं अटल हूं के अलावा पंकज त्रिपाठी 'मेट्रो इन दिनों' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 4 January 2024 at 22:36 IST