अपडेटेड 19 March 2024 at 10:49 IST
Mahima Chaudhary: 'जैसे लोग पहले अमेरिका को देखते थे…'; पीएम मोदी की मुरीद हुईं एक्ट्रेस, ऐसे सराहा
Mahima Chaudhary praises PM Modi: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने आम चुनाव को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने मोदी सरकार के काम की तारीफ भी की।
Mahima Chaudhary praises PM Modi: भारत में इस समय चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। देशवासी भी वोट देने के लिए तैयार हैं। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने आम चुनाव को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने मोदी सरकार के काम की तारीफ भी की।
परदेस से अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह इस साल किसे वोट देंगी। उन्होंने सभी वोटरों से लोकसभा चुनाव 2024 में वोट देने की अपील भी की है।
पीएम मोदी के काम की मुरीद हुईं एक्ट्रेस महिमा चौधरी
महिमा चौधरी ने हाल ही में मीडिया से आगामी चुनाव और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर अपनी राय रखी। एक्ट्रेस ने केंद्र सरकार को जमकर सराहा और कहा कि “आज दुनियाभर में भारत की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जैसे लोग पहले अमेरिका की तरफ देखते थे, अब भारत को देख रहे हैं। पीएम मोदी भारत का नाम ग्लोबल मंच पर रोशन कर रहे हैं”। महिमा चौधरी ने आगे ये भी कहा कि ‘कैसे मोदी सरकार के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है और आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रहा है’।
‘पीएम मोदी देश के युवाओं को करते हैं प्रेरित’
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मीडिया को दिए अपने बयान में ये भी कहा कि “आज देश के युवा पीएम नरेंद्र मोदी से इंस्पायर होते हैं। पीएम मोदी इस उम्र में भी बिना थके लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि मेहनत करो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। आज देश के युवा उनसे प्रेरणा ले रहे हैं”।
महिमा ने कहा- “आप देखिए कि कैसे बाकी देशों और उनके पड़ोसी देशों के बीच लड़ाई चल रही है, हमारे पड़ोसी मुल्कों में भी लेकिन हमारे यहां काफी शांति है। यहां आप मन लगाकर अपना काम कर सकते हैं जो एक बड़ी बात है”। चौधरी ने इसका सारा क्रेडिट पीएम मोदी को दिया और उन्हें एक इंस्पिरेशन बताया।
एक्ट्रेस ने कहा कि “आज मैं ट्रैवल करते हुए काफी थक जाती हैं। मुझे इतनी सारी जगह और इवेंट में हिस्सा लेना पड़ता है लेकिन पीएम मोदी बिना थके 24 घंटे काम कर रहे हैं और देश चला रहे हैं। मैं तो घर चला रही हूं लेकिन वह देश चला रहे हैं तो मैं उनसे इंस्पिरेशन लेती हूं”। महिमा ने सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को भी जमकर सराहा है। उन्होंने कहा- ‘इस नारे ने लोगों के सोचने का नजरिया ही बदल दिया है, खासकर छोटी जगहों पर जहां आज बदलाव देखा जा रहा है।’
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 10:41 IST