अपडेटेड 29 June 2024 at 19:58 IST
'आप फाइटर हैं, मैं हाथ थामूंगी..', कैंसर को हरा चुकी महिमा चौधरी ने यूं बढ़ाया Hina Khan का हौसला
Cancer: महिमा चौधरी को भी ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था।
Mahima Choudhary message to Hina Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के कैंसर का शिकार होने की खबर ने हर किसी को शॉक किया। हिना ने बीते दिन ही एक बयान जारी कर बताया कि वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer) से जूझ रही हैं। इसके बाद जहां इंडस्ट्री के दोस्त हिना खान का हौसला बढ़ा रहे हैं, तो वहीं फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांगते नजर आ रहे हैं।
इस बीच एक्ट्रेस महिमा चौधरी(Mahima Chaudhary) ने हिना खान को योद्धा बताते हुए कैंसर के खिलाफ जर्नी में उनके साथ खड़े रहने की बात कहीं। बता दें कि महिमा चौधरी भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो चुकी हैं। उन्होंने कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी और इसमें जीती थीं।
महिमा चौधरी का हिना खान को मैसेज
अब हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर होने पर महिमा चौधरी ने उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की हैं। उन्होंने हिना को स्पेशल मैसेज देते हुए कहा, "मैं आपको अपना ढेर सारा प्यार और शक्ति भेज रही हूं। हिना, आप बहुत बहादुर हैं। आप एक फाइटर हैं। मुझे मालूम है कि आप ठीक हो जाएंगी। आपके पास लाखों लोगों की शुभकामनाएं हैं। मैं आपके साथ हूं और इस जर्नी के दौरान आपका हाथ थामे रखूंगी।"
बता दें कि 'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी को भी ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। साल 2022 में उन्होंने अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था। इसके बाद उन्होंने विदेश में इसका इलाज कराया। 2022 में सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि वह अब जानलेवा बीमारी को मात दे चुकी हैं।
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं हिना
बात एक्ट्रेस हिना खान की करें तो शुक्रवार (28 जून) को एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा कर फैंस को कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थीं। हिना ने लिखा था, "अफवाहों पर बात करते हुए जो लोग मुझे प्यार करते हैं और मेरी केयर करते हैं। उन्हें मैं बताना चाहूंगी कि मुझे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला है। इस मुश्किल समय में मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं, मजबूत हूं और इस बीमारी से ठीक होने के लिए मजबूती से डटी हुई हूं।"
हिना खान के इस पोस्ट पर महिमा चौधरी के अलावा कई और सेलिब्रिटीज ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। जेनिफर विंगेट, निर्माता गुनीत मोंगा और शहनाज गिल समेत कई सेलेब्स उनका हौसला बढ़ाते नजर आए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 19:44 IST