अपडेटेड 16 June 2025 at 15:08 IST
'गंगा मईया ने जादू कर दिया, कुंभ मेले के बाद...', महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने 'सादगी' के बाद बताया क्या है फ्यूचर प्लान
वायरल गर्ल मोनालिसा का नया गाना सादगी रिलीज होने के बाद सुर्खियों में छाई हुई है, अब अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बड़ी बात कही है।
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों फिर चर्चा में है। वो जल्द ही फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखने वाली हैं। इससे पहले मोनालिसा का पहला गाना 'सादगी' रिलीज कर दिया गया है, जिससे उनके एक्टिंग की शुरुआत हो गई है। इस गाने में वो उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर गाना वायरल हो रहा है। अब एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मोनालिसा ने इसे रातों-रातों एक चमत्कार होने जैसे बताया है।
महाकुंभ 2025 मेले में माला बेचने वाली एक साधारण सी लड़की मोनालिसा की किस्मत रातों-रात ऐस चमकी कि अब वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। कभी घाटों पर माला बेचकर पेट पालने वाली मोनालिसा आज एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लाइफ जी रही हैं। अब हाल ही में मोनालिसा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सिंगर उत्कर्ष के साथ नजर आ रही हैं। दोनों का नया गाना 'सादगी' 14 जून को रिलीज हो चुका है और दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है।
महाकुंभ मेरे लिए बहुत Lucky रहा-मोनालिसा
वीडियो में मोनालिसा का बदला हुआ लुक और उनका आत्मविश्वास सभी को हैरान कर रहा है। अपने गाने और आगे के करियर को लेकर मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में ढेर सारी बात की है। उन्होंने बताया कि सब कुछ सपने जैसा लग रहा है, ऐसा लगा रहा है कि गंगा मईया ने बाबा महाकाल ने जादू कर दिया है। महाकुंभ मेरे लिए बहुत ज्यादा लकी रहा। कैमरे के आगे पहली बार आकर बहुत खुशी हुई है।
मोनालिसा का क्या है फ्यूचर प्लान?
मोनालिसा ने बताई कि वो आगे बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है क्योंकि उनके पीछे बहुत से लड़कियां हैं जो आगे आना चाहती है। वायरल गर्ल ने यह भी बताया कि Language पर बहुत काम कर रही हैं, क्योंकि वो एक बंजारन परिवार से आती है तो उसकी बोली वैसी है, मगर निर्देशक सनोज मिश्रा उनकी भाषा पर लगातार काम कर रहे हैं। ये नाम -फेम मोनालिसा को बहुत अच्छा लग रहा है और वो आगे भी इस पर काम करना चाहती है।
इंटरनेट सेंसेशन कैसे बनी मोनालिसा
मोनालिसा का एक वीडियो, जिसमें वह मेला क्षेत्र में सादगी से माला बेचती नजर आई थीं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। लोगों को उनकी मासूमियत, सादगी और आत्मविश्वास इतना भाया कि कुछ ही दिनों में वह चर्चाओं में आ गईं। अब मोनालिसा की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उन्हें कई म्यूजिक वीडियो और ब्रांड्स से ऑफर मिल रहे हैं। जल्द फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 15:08 IST