अपडेटेड 11 July 2025 at 23:11 IST

Maalik vs Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 1: विक्रांत मैसी पर भारी पड़े राजकुमार राव, गैंगस्टर अवतार में छापे इतने करोड़

Maalik vs Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 1: राजकुमार राव की एक्शन फिल्म 'मालिक' का बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से सामना हुआ है। दोनों ही फिल्मों को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं।

Maalik vs Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 1 | Image: IMDb

Maalik vs Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की एक्शन फिल्म 'मालिक' आज यानि 11 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इसका बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से सामना हुआ है। दोनों ही फिल्मों को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। ऐसे में चलिए इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर जान लेते हैं।

'मालिक' का डायरेक्शन पुलकित ने किया है जिसमें राजकुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। इसमें मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी भी हैं। Sacnilk ने अब इसके ओपनिंग बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं।

'मालिक' Vs ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ओपनिंग कलेक्शन

अबतक सामने आए अर्ली ट्रेंड की माने तो, राजकुमार राव की एक्शन फिल्म 'मालिक' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन कर लिया है। राजकुमार की पिछली कुछ फिल्मों की ओपनिंग देखते हुए ये आंकड़ा ज्यादा खास नहीं हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 7.21 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।

अब बात करें शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की तो इसे भी दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू ही मिले हैं। Sacnilk ने अब इसके भी शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनकी माने तो, संतोष सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन केवल 35 लाख रुपये से ओपनिंग की है। हालांकि, ये अर्ली ट्रेंड हैं और सुबह तक दोनों फिल्मों के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस नंबर बदल सकते हैं।

विक्रांत मैसी पर भारी पड़े राजकुमार राव 

अब दोनों फिल्मों की तुलना की जाए तो साफ जाहिर हो रहा है कि लोगों को विक्रांत मैसी की रोमांटिक फिल्म से ज्यादा राजकुमार राव की एक्शन फिल्म पसंद आ रही है। दोनों के ओपनिंग कलेक्शन में काफी अंतर है। देखते हैं कि पहले वीकेंड में ये दोनों मूवीज क्या कमाल दिखा पाती हैं।

ये भी पढ़ेंः Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: डेब्यू फिल्म में चला शनाया कपूर का जादू या हुईं 'गुस्ताखियां'? जानिए विक्रांत मैसी की मूवी देख क्या बोल रहे लोग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 23:11 IST