अपडेटेड 6 April 2024 at 17:27 IST

LSD2: लव सेक्स और धोखा 2 का पहले गाने का टीजर रिलीज, धनश्री के डांस मूव्स ने उड़ाए होश

दिबाकर बनर्जी की अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' (एलएसडी 2) का पहला गाना 'कमसिन कली' का टीजर गुरुवार को जारी किया गया।

धनश्री के डांस मूव्स ने उड़ाए होश | Image: IANS

Love Sex Aur Dhokha 2: दिबाकर बनर्जी की अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' (एलएसडी 2) का पहला गाना 'कमसिन कली' का टीजर गुरुवार को जारी किया गया।

गाने में धनश्री और टोनी कक्कड़ को जबरदस्त अवतार में देखा जा सकता है।

इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इसके बोल टोनी कक्कड़ ने खुद लिखे हैं।

टोनी स्टाइलिश लुक में बेहद कूल दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धनश्री अपने मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा रही हैं। यह गाना शुक्रवार को रिलीज होगा।

नेशनल अवॉर्ड-विनिंग फिल्ममेकर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' रिश्तों की उलझन को समझाती है और इंटरनेट के दौर में आज के प्यार के छिपे हुए पहलुओं पर रोशनी डालती है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स और कल्ट मूवीज ने मिलकर 'लव सेक्स और धोखा 2' को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें… Shani Trayodashi 2024: कल रखा जाएगा शनि प्रदोष व्रत, साढ़ेसाती-ढैय्या से चाहिए मुक्ति? करें ये उपाय

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 23:46 IST