अपडेटेड 2 April 2025 at 16:09 IST
'चुराई गई कहानी को ऑस्कर में भेजा...'; Laapataa Ladies पर लगा अरबी फिल्म को कॉपी करने का आरोप, भड़के लोगों ने लगाई क्लास
Laapataa Ladies: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ पिछले साल रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला। अब ये फिल्म विवादों में आ गई है।
Laapataa Ladies: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ पिछले साल रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है। आमिर खान के प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था। हालांकि, अब ये फिल्म विवादों में आ गई है।
बिप्लव गोस्वामी द्वारा लिखी गई फिल्म ‘लापता लेडीज’ को “कॉपी का माल” बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा भी शुरू हो चुकी है। नेटिजंस का ऐसा मानना है कि ‘लापता लेडीज’ अरब की एक शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ (Burqa City) की कॉपी है।
‘बुर्का सिटी’ की कॉपी है फिल्म ‘लापता लेडीज’?
इस 19 मिनट की अरब शॉर्ट फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं जो किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में भी देखने के लिए मिल रहे हैं। ये शॉर्ट फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें एक न्यूलीवेड आदमी की पत्नी किसी और महिला के साथ एक्सचेंज हो जाती है। दोनों महिलाओं ने बुर्का पहना हुआ था जिसकी वजह से ये दुर्घटना हो जाती है।
अगर आपने फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखी है तो आपको पता होगा कि ऐसा ही कुछ उसमें भी देखने के लिए मिला था। ट्रेन में उस आदमी की पत्नी खो जाती है और वो किसी और की पत्नी को अपने साथ अपने गांव ले आता है। ये ही नहीं, फैंस इस सीन पर भी आगबबूला हो गए हैं जिसमें वो आदमी पुलिस स्टेशन जाता है और अपनी पत्नी की फोटो दिखाता है जिसमें उसने घूंघट पहना होता है। ये सीन भी ‘बुर्का सिटी’ की कॉपी है।
‘लापता लेडीज’ के मेकर्स पर भड़के लोग
जबसे ये सामने आया है, तबसे सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लापता लेडीज’ को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। अभी तक आमिर खान या किरण राव की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है लेकिन फैंस इस बात से खफा हो चुके हैं।
एक ने लिखा- ‘पूरा देश ही कट, कॉपी, पेस्ट पर चल रहा है। ओरिजिनलिटी तो है ही नहीं। ऐसे तो नहीं बन पाएंगे विश्वगुरू’। वहीं दूसरा यूजर भड़कते हुए लिखता है- ‘शर्म आनी चाहिए। स्टोरीलाइन चुरा ली। अपने एजेंडा के हिसाब से बना ली’। एक ने ये भी लिखा- ‘भारत ने ये कॉपी की गई फिल्म ऑस्कर में भेजी थी। हद है’। एक यूजर ने AI ग्रोक से भी पूछा कि क्या ये बात सच है तो ग्रोक ने कहा- हां, ऐसा लग रहा है कि शायद ‘लापता लेडीज’ ने ‘बुर्का सिटी’ को कॉपी किया है।
इस बीच, कुछ लोगों ने ये भी दावा किया है कि किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1999 में रिलीज हुई अनंत महादेवन की ‘घूंघट के पट खोली’ से बहुत मिलती-जुलती है। उन्होंने पिछले साल भी सवाल उठाए थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 16:09 IST