अपडेटेड 20 August 2021 at 15:22 IST

कुणाल खेमू ने लद्दाख में किए चांगला बाबा के दर्शन; वीडियो शेयर कर लिखी अपने मन की बात

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू (Bollywood actor Kunal Khemu) इन दिनों अपने लद्दाख (Ladakh) जाने के सपने को पूरा कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


pc : IMAGE: KUNAL KEMMU'S INSTAGRAM | Image: self

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू (Bollywood actor Kunal Khemu) इन दिनों अपने लद्दाख (Ladakh) जाने के सपने को पूरा कर रहे हैं। अभिनेता ने इस महीने की शुरुआत में लद्दाख के लिए उड़ान भरी और कहा था कि, यह उनके लिए कई सालों से सपना था। कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "पहली बार देश में यहां आकर बहुत खुश हूं। यह मेरा इतने सालों का सपना रहा है।" अभिनेता करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी कुणाल को कमेंट के जरिये अपनी खुशी जाहिर की थी। 

कुणाल खेमू ने अपनी लद्दाख यात्रा के आखिरी पड़ाव की तस्वीरें शेयर की

बता दें कि, अभिनेता आए दिन अपनी लद्दाख यात्रा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और ऐसा लगता है कि वह बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं। 15 अगस्त को कुणाल ने हमारे सैनिकों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और जब वे वहां युद्ध स्मारक गए तो वे भावुक हो गए। कुणाल ने अपने पोस्ट में एक कैप्शन में लिखा कि, "वर्दी में सैनिकों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने का यह सबसे अविश्वसनीय अनुभव रहा है। युद्ध स्मारक का दौरा करना और सभी से मिलना एक ऐसा भावनात्मक और शैक्षिक अनुभव रहा है जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगा। कुणाल ने आगे लिखा, "आपको सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद।"

इसे भी पढ़ें : अब Big B की आवाज में आपके सवालों के जवाब देगी अमेजन Alexa; इन स्टेप्स को करें फॉलो

जानकारी के अनुसार आज यानि 20 अगस्त को अभिनेता ने अपनी यात्रा पूरी की और एक पोस्ट शेयर करते हुए कुणाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "वह इस समय एक बदले हुए व्यक्ति हैं। "चांगला दर्रे'' पर यह गड्ढा हमारी यात्रा का अंतिम पड़ाव था। इस सवारी को समाप्त करने के साथ आशीर्वाद लेने और यात्रा को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए में पूरी तरह से आभारी हूं। यह एक शांत और आध्यात्मिक अनुभव था।"

इसे भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021: राखी पर बहनों को दें स्पेशल गिफ्ट, ये रहे कुछ खास आइडिया

इसे भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show: सुदेश लहरी को मिला इन दिग्गज एक्टर्स का आशीर्वाद, शेयर की इमोशनल पोस्ट

(फोटो साभार : KUNAL KEMMU'S INSTAGRAM)

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 20 August 2021 at 15:18 IST