अपडेटेड 10 May 2024 at 21:34 IST
'गो गोवा गॉन' के 11 साल पूरे, कुणाल खेमू ने कहा- मेरे करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक...
Kunal Khemu ने कहा कि हमने पूरे दिल से इस फिल्म में काम किया। राज और डीके बेहतरीन फिल्म निर्माता हैं और सभी सम्मान के हकदार हैं।
Go Goa Gone: हिंदी सिनेमा में फिल्म 'गो गोवा गॉन' के 11 साल पूरे होने पर एक्टर कुणाल खेमू ने बताया कि मूवी के जरिए उन्होंने फिल्म निर्माण और लेखन के बारे में कितना कुछ सीखा।
कुणाल ने कहा, "'गो गोवा गॉन' मेरे करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। हमने पूरे दिल से इस फिल्म में काम किया। राज और डीके बेहतरीन फिल्म निर्माता हैं और सभी सम्मान के हकदार हैं।''
उन्होंने आगे कहा, "एक्टर के तौर पर इस फिल्म के जरिए मैंने फिल्म निर्माण और लेखन के बारे में बहुत कुछ सीखा। पहले, मैं केवल अपने लिए लिखता था, लेकिन 'गो गोवा गॉन' ने इसे बदल दिया, जिससे मुझे एक लेखक के रूप में भी आत्मविश्वास मिला। यह सचमुच एक ऐसी फिल्म है जो मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस कराती है।''
2013 में रिलीज हुई 'गो गोवा गॉन' में सैफ अली खान और वीर दास भी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: मौत से 10 दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत से हुई थीं मनोज बाजपेयी की बात, बताया किस चीज से थे परेशान?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 21:34 IST