अपडेटेड 28 December 2025 at 22:08 IST
‘जो किस्मत में लिखा है…’; क्रिस्टल ने Dhurandhar के गाने ‘शरारत’ में तमन्ना भाटिया को किया था रिप्लेस? किया बड़ा खुलासा
Krystle D'Souza in Shararat: 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' में क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान नजर आई थीं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस गाने में पहले तमन्ना भाटिया ग्लैमर का तड़का लगाने वाली थीं।
Krystle D'Souza in Shararat: आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। खासतौर पर इसके गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके एक सॉन्ग ‘शरारत’ में टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान नजर आई थीं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस गाने में पहले तमन्ना भाटिया ग्लैमर का तड़का लगाने वाली थीं। इन खबरों पर क्रिस्टल ने चुप्पी तोड़ दी है।
क्रिस्टल डिसूजा ने हाल ही में IANS से बातचीत में गाने ‘शरारत’ मिलने और तमन्ना भाटिया को रीप्लेस करने की खबरों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ये सब किस्मत की बात है और "जो होना है, वही होकर रहेगा।"
क्रिस्टल डिसूजा ने ‘शरारत’ में तमन्ना भाटिया को किया रिप्लेस?
तमन्ना भाटिया को रिप्लेस करने की मीडिया रिपोर्ट्स पर क्रिस्टल ने कहा- “मुझे इस सबके बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि वो शानदार हैं, काफी खूबसूरत हैं और अपने काम में बहुत माहिर हैं। आपको पता है ना, जो किसी की किस्मत में लिखा होता है, उसे वही मिलता है। मुझे लगता है कि यह गाना मेरे लिए, आयशा के लिए ही बना था, और हमें मिल गया। लेकिन इससे तमन्ना की खूबसूरती और उनकी बेहतरीन परफॉर्मर होने की बात कम नहीं हो जाती”।
क्रिस्टल डिसूजा ने की तमन्ना भाटिया की तारीफ
उन्होंने आगे कहा कि अगर इस गाने में तमन्ना भाटिया होती तो वो अपनी अलग ही चमक बिखेर देतीं। क्रिस्टल के मुताबिक, "शायद वो गाने में अपना जादू बिखेर देतीं। वो अपना अलग ही ऑरा और अलग ही लाइमलाइट लेकर आती, और मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया है। मुझे हर उस महिला पर गर्व है जो इतना अच्छा कर रही है, और मैं चाहूंगी कि और भी महिलाएं शानदार और बेमिसाल परफॉर्मेंस दें, और एक-दूसरे का साथ दें।"
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 22:08 IST