अपडेटेड 14 October 2023 at 08:38 IST

Ganapath के सेट पर बर्गर खाती कृति सेनन पर टाइगर ने किया ऐसा कमेंट, एक्ट्रेस का जवाब हुआ Viral

कृति सेनन ने गाने ‘हम आए हैं’ का एक BTS वीडियो शेयर किया है जिसपर उनके हीरो टाइगर का कमेंट वायरल हो गया है।

Tiger Shroff-Kriti Sanon in Ganapath image- kriti sanon instagram | Image: self

Tiger Shroff-Kriti Sanon in Ganapath: ‘हीरोपंती’ से डेब्यू के बाद टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी पूरे 9 साल बाद फिल्म ‘गणपथ’ में नजर आने वाली है। कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना ‘हम आए हैं’ (Hum Aaye Hai) रिलीज हुआ था जिसमें दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली। अब एक्ट्रेस ने गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया है जिसपर उनके हीरो टाइगर का कमेंट वायरल हो गया है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • 'गणपथ' में दिखेगी टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की जोड़ी 
  • कृति सेनन ने शेयर किया 'हम आए हैं' गाने का BTS वीडियो
  • कृति सेनन के वीडियो पर टाइगर श्रॉफ का कमेंट वायरल

(image- Kriti Sanon Instagram)

‘गणपथ’ के सेट पर बर्गर खाती दिखीं कृति सेनन

टाइगर और कृति एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री से धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म 'गणपथ ए हीरो इज बॉर्न' नें एक्टर के साथ साथ कृति भी दमदार एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म के पहले गाने ने भी दर्शकों के बीच अच्छा खासा हाइप क्रिएट कर दिया है। अब मिमी स्टार ने गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में शूटिंग के पीछे की हलचल देखी जा सकती है। टाइगर और कृति गाने के हुक स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। इस बीच, वीडियो में कुछ ऐसा भी होता है जिसपर बागी स्टार की नजरें टिक जाती हैं। शूटिंग के दौरान कृति बर्गर और फ्रेंच फ्राइज खाती दिख रही हैं जिसपर एक्टर बड़ा दिलचस्प सा सवाल करते हैं।

कृति सेनन के वीडियो पर टाइगर श्रॉफ का कमेंट वायरल

बरेली की बर्फी की फिटनेस का पूरा देश दीवाना है। टाइगर भी अपनी फिट बॉडी को लेकर जाने जाते हैं। वह अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी हीरोइन से सवाल किया कि फास्ट फूड खाने के बाद भी वह कैसे इतनी फिट रह सकती हैं। इसका कृति ने बड़ा मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- ‘मैं एक पंजाबी हूं। अच्छा दिखने के लिए खाना पड़ता है’। अब उनका ये कमेंट वायरल हो रहा है।

फिल्म ‘गणपथ’

अब फिल्म ‘गणपथ’ की बात करें तो ये 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी। इस एक्शन फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः रिलीज हुआ Tiger Shroff और Kriti Sanon का 'हम आए हैं' सॉन्ग, दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 October 2023 at 08:31 IST