अपडेटेड 29 July 2024 at 22:10 IST

कृति सेनन ने आइसलैंड में मनाया BF संग बर्थडे? वायरल तस्वीरों ने खोली पोल, फैंस ने ऐसे पकड़ी चोरी

वायरल फोटोज में कृति सेनन को रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ मायकोनोस के छुट्टियां मनाते हुए देखा गया।

Follow :  
×

Share


रूमर्ड BF संग छुट्टियां मनाती दिखीं कृति सेनन | Image: Instagram

Kriti Sanon Dating News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस के करोड़पति बिजनेसमैन को डेट करने की अफवाहें उड़ रही हैं। इस बीच कृति के बर्थडे सेलिब्रेशन से वायरल तस्वीरों ने उनकी पोल खोल दी है।

कृति सेनन ने 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने आइसलैंड मायकोनोस में अपना जन्मदिन मनाया। कृति के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर उड़ रही अफवाहें और तेज हो गई हैं। 

कृति के बर्थडे सेलिब्रेशन से तस्वीरें वायरल

रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई। तस्वीरों में कृति को ऑरेंज ब्रालेट और ब्लू शॉर्ट्स में देखा जा सकता है।

Kriti sanon in greece

u/AZIDORY
BollyBlindsNGossip

कबीर ने भी शेयर की उसी लोकेशन से फोटो

जिस जगह से कृति की कुछ और तस्वीरें वायरल हुई हैं, वहीं से उनके रूमर्ड BF कबीर ने भी अपने इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें वह उस जगह की खूबसूरती दिखा रहे हैं। हालांकि फोटो शेयर करते हुए कबीर ने कृति को टैग नहीं किया, लेकिन फैंस ने इनकी चोरी पकड़ ली और इससे इनकी डेटिंग की खबरें और तेज होने लगी। वैसे तो न तो कृति और न ही कबीर की ओर से डेटिंग की खबरों पर कुछ कहा गया है।

हालांकि कृति सेनन संग कबीर का नाम जुड़ने पर फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि आखिर वो कौन हैं?

कौन हैं कबीर बहिया? 

कबीर बहिया को लेकर अबतक जितनी जानकारी मिली है उसके मुकाबिक वह एक बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं। कबीर के पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं। कबीर कई फेमस क्रिकेटर्स के भी करीब बताए जाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या जैसे फेमस क्रिकेटर्स संग इंस्टाग्राम पर उनकी कई फोटोज मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें: आजीवन शराब से दूर रहे जॉनी वॉकर, फिर भी हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े 'शराबी' के नाम से थे बदनाम

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 22:06 IST