अपडेटेड 7 January 2026 at 22:19 IST
नूपुर सेनन की शादी के लिए उदयपुर पहुंचा परिवार, रूमर्ड BF संग Kriti Sanon भी हुईं स्पॉट, कबसे शुरू होंगी रस्में?
Kriti Sanon Sister Wedding: कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। वो उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी रचाएंगी।
Kriti Sanon Sister Wedding: कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। वो उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी रचाएंगी। स्टेबिन ने कुछ दिन पहले ही समुद्र किनारे यॉट पर नूपुर को शादी के लिए प्रपोज किया था। अब इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए पूरा परिवार उदयपुर पहुंच चुका है।
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन को आज दोपहर को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया था। तब कपल ने मुस्कुराते हुए पैपराजी के लिए पोज भी दिए थे। इस दौरान, कृति सेनन और उनके माता-पिता भी देखे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर और स्टेबिन की शादी की रस्में 9 जनवरी से उदयपुर में शुरू होने वाली हैं।
नूपुर सेनन की शादी के लिए उदयपुर पहुंचीं कृति सेनन
अब पूरा सेनन परिवार झीलों के शहर उदयपुर पहुंच चुका है। एयरपोर्ट की एग्जिट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे कृति सेनन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ बाहर आती दिख रही हैं। इस दौरान, ‘तेरे इश्क में’ फेम एक्ट्रेस ने डैनिम जींस और ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ था। वो एयरपोर्ट से निकलीं और कबीर के साथ एक गाड़ी में बैठकर चली गईं।
एयरपोर्ट पर उनके साथ उनके माता-पिता और होने वाले दूल्हा-दुल्हन स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, वो लोग अलग गाड़ी से वेन्यू के लिए निकले। बता दें कि उदयपुर में आयोजित इस रॉयल वेडिंग में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
कब होगी नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन की शादी?
खबरों की माने तो, नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को उदयपुर में सात फेरे लेने वाले हैं। शादी की रस्में कथित तौर पर 9 जनवरी से शुरू होंगी। दूल्हा-दुल्हन के घरवाले अभी से जश्न के लिए वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं। सामने आई जानकारी की माने तो, शादी के बाद नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित कर सकते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 22:19 IST