अपडेटेड 25 December 2021 at 17:55 IST
कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' के पोस्टर को किया रीक्रिएट; फिल्म के 8 साल पूरे होने पर मनाया जश्न
कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी फेमस फिल्म 'हीरोपंती' के 8 साल पूरे होने पर जश्न मनाया है। इस दौरान उन्होंने पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बॉलीवुड में 8 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें दोनों ने अपने करियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला द्वारा अभिनीत रोमांटिक फ्लिक ‘हीरोपंती’ (Heropanti) के साथ की थी। हाल ही में एक्ट्रेस इस फिल्म के पोस्टर को रीक्रिएट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फिल्म हीरोपंती से लुक को रीक्रिएट करते हुए टाइगर और कृति ने बॉलीवुड में अपने 8 साल के सफर को पूरा करने पर अपनी खुशी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसे अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, "और हमने जो शुरू किया था उसे फिर से बनाने की कोशिश की...हमें एक साथ अपनी यात्रा शुरू किए लगभग 8 साल हो गए हैं। हम दोनों ने काफी लंबा सफर तय किया है।" साथ ही उन्होंने बताया कि ‘’टाइगर के साथ सेट पर वापस आकर बहुत अच्छा अहसास हुआ। टाइगर श्रॉफ अलगे शेड्यूल के लिए जल्द ही मिलेंगे’’।
पोस्टर को किया रिक्रिएट
इस मौके पर ‘हीरोपंती’ स्टार्स ने अपने फिल्म का पोस्टर रिक्रिएट किया है। इसमें देख सकते हैं कि दो तस्वीरों का कोलॉज बनाया हुआ है, जिसमें एक तरफ साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती का पोस्टर है। तो दूसरी ओर वो सीन को रीक्रिएट किया गया है। इस दौरान टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन दोनों पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने सांता के साथ शेयर की तस्वीर, इस अंदाज में किया क्रिसमस विश
टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया गणपत का मोशन पोस्टर
टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'गणपत' का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें हीरोपंती एक्टर को ब्लैक कलर कै लेदर पैंट पहने हुए देखा जा सकता है। बता दें इस छोटे वीडियो में वह अपने कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर अपने एक्शन मूव दिखाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान बैक ग्राउंड में भगवान गणेश का मंत्र "वक्रतुंड महाकाया" की आवाज आ रही है। इसे शेयर करते ही फैंस के कमेंट्स मिलने शुरू हो गए। लोग टाइगर के एक्शन की लगातार तारीफ कर रहे हैं।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 25 December 2021 at 17:51 IST