अपडेटेड 23 March 2024 at 20:05 IST

Crew की पूरी कहानी सुनें बिना ही कृति सेनन कर दी थी फिल्म के लिए हां, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

'क्रू' फिल्म के लेखक मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने बताया कि एक्‍ट्रेस ने स्क्रिप्ट का दूसरा भाग सुनने से पहले ही फिल्म के लिए हां कर दी थी।

क्रू की स्क्रिप्ट पर कृति का रिएक्शन | Image: IANS

Kriti Sanon: एक्‍ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'क्रू' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। ऐसे में फिल्म के लेखक मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने बताया कि एक्‍ट्रेस ने स्क्रिप्ट का दूसरा भाग सुनने से पहले ही फिल्म के लिए हां कर दी थी।

फिल्म अपनी रिलीज से सिर्फ एक सप्ताह दूर है, फिल्म के लेखक मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने कृति के फिल्म में शामिल होने के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर की।

राजेश ए. कृष्णन द्वारा निर्देशित, 'क्रू' एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें तब्बू और करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में हैं।

इसके बारे में विस्तार से बताते हुए मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने कहा, “जब कृति ने स्क्रिप्ट सुनी तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं, उन्हें यह बेहद मजेदार लगी। उन्हें यह इतना पसंद आया कि उन्होंने पूरी कहानी सुने बिना ही तुरंत इस भूमिका के लिए हामी भर दी। उनकी वास्तविक प्रतिक्रिया ने यह साबित कर दिया कि स्क्रिप्ट वास्तव में कितनी मनोरंजक है।"

बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा समर्थित, 'क्रू' का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 March 2024 at 20:05 IST