अपडेटेड 16 March 2024 at 16:14 IST
Kriti Pulkit Wedding Photos: सात जन्मों के लिए एक हुए कृति-पुलकित, शादी की पहली फोटोज हुईं वायरल
लंबे रिलेशनशिप के बाद आखिरकार कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध गए। कपल की अब पहली वेडिंग फोटोज सामने आई हैं।
Kriti Pulkit Wedding Photos Viral: लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा बीते दिन यानी 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक दूजे के होने की कसमें खाई। शादी के बाद से ही फैंस को दोनों की फोटोज का बेसब्री से इंतजार था। वहीं अब कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज (Kriti Pulkit Wedding Photos) की झलक दिखाई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलकित सम्राट संग अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने पति के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट भी शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेडिशनल ज्वैलरी में निखर के सामने आई कृति की खूबसूरती
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलकित और कृति दोनों ही शादी के कपड़ो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। कृति ने जहां पिंक कलर का लहंगा पहना है, साथ ही ट्रेडिशनल ज्वैलरी से सजी कृति किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। वहीं पुलकित ने उससे ट्विनिंग करते हुए पिस्ता कलर की शेरवानी पहनी है। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।
पति के माथे में कृति ने किया किस, हाथ थामे नजर आया कपल
एक्ट्रेस (Kriti Kharbanda) ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। तो दूसरी फोटो में कृति पुलकित के माथे पर किस करती नजर आ रही हैं। वहीं तीसरी फोटो में पुलकित एक्ट्रेस को मंगलसूत्र पहनाते दिखाई दे रहे हैं और आखिरी तस्वीर में एक बार फिर दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और लोग उन पर गुलाब की पंखुड़ियां डाल रहे हैं।
एक्ट्रेस ने शादी की पहली तस्वीरों को शेयर करते हुए पति (Pulkit Samrat) के लिए प्यारा नोट लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गहरे नीले आकाश से लेकर सुबह की ओस तक, हर दुख से लेकर सुख तक, जीवन के उतार से लेकर चढ़ाव तक, सिर्फ तुम हो। शुरुआत से लेकर अंत तक, अभी से लेकर तब तक, जब भी मेरा दिल धड़केगा, तुमको ही पाएगा। हमेशा. हमेशा सिर्फ तुम हो।'
लंबे समय की डेटिंग के बाद गुरुग्राम के मानेसर में कपल ने की शादी
जानकारी के मुताबिक पुलकित (Pulkit Samrat) और कृति की लव स्टोरी की शुरुआत 'पागलपंती' के सेट से शुरू हुई थी। इसके बाद सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। आखिरकार अब दोनों ने शादी कर ली। कपल ने 15 मार्च को हरियाणा के मानेसर में धूमधाम से शादी रचाई। पुलकित और कृति की शादी में परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 15:52 IST