अपडेटेड 24 March 2024 at 13:50 IST
Kriti-Pulkit को घरवालों ने हल्दी नहीं, मिट्टी लगाई… एक्ट्रेस ने फाड़ा दूल्हे राजा का कुर्ता | PICS
Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Haldi:कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की हल्दी थोड़ा हटके थी। कपल ने अपने इस खास दिन पर हल्दी कम और मुल्तानी मिट्टी ज्यादा लगाई थी।
Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Haldi: बॉलीवुड कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अपनी शादी की तस्वीरें धीरे धीरे शेयर कर रहे हैं। रिसेप्शन के बाद अब उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी अपलोड कर दी हैं। उनका पोस्ट देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने अपने इस प्री-वेडिंग फंक्शन में कितना एंजॉय किया होगा।
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की हल्दी थोड़ा हटके थी। कपल ने अपने इस खास दिन पर हल्दी कम और मुल्तानी मिट्टी ज्यादा लगाई थी। एक्ट्रेस ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी फैंस को बताई है।
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने हल्दी पर मचाया धमाल
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। फिर इस महीने आखिरकार उन्होंने परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे ले लिए हैं। अब कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही हैं। कपल ने पूल साइड अपनी हल्दी की रस्म की थी जिसमें ब्राइड टू बी ने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना था। वहीं सनम रे फेम एक्टर येलो कुर्ता और वाइट कलर के पायजामा में बड़े हैंडसम लग रहे थे।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा- “हमारी हल्दी थोड़ी अनकंवेंशनल थी। मुल्तानी मिट्टी के पैक में सगन के लिए एक चुटकी हल्दी मिलाई थी जो खासतौर पर मेरे और पुलकित के लिए तैयार की गई थी। ऐसा हमारी स्किन को ध्यान में रखते हुए किया गया था क्योंकि दूल्हा और दुल्हन को ग्लो करना है ना। उस इंसान के प्रति बहुत आभार जिसने मुझे पीछे से पकड़ लिया जबकि बाकी लोग पुलकित को पूल में फेंक रहे थे”।
कृति खरबंदा ने फाड़े पुलकित सम्राट के कपड़े
इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे कपल ने अपनी हल्दी सेरेमनी में जमकर मस्ती की थी। एक फोटो में तो दुल्हनिया अपने दूल्हे राजा के कपड़े फाड़ती भी नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी फोटो में पुलकित पूल में खड़े दिख रहे हैं और कृति को पीछे से किसी ने पकड़ा होता है। उस दिन सभी ने खूब नाच गाना और खाना पीना किया जिसकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 March 2024 at 13:50 IST