अपडेटेड 16 July 2025 at 12:45 IST

‘कोई तो लड़की...' मां की ख्वाहिश अब सिद्धार्थ-कियारा ने की पूरी, घर में किलकारी गूंजते ही वायरल हुआ पुराना VIDEO

इस समय सिद्धार्थ-कियारा का घर नन्ही परी की किलकारी से गूंज उठा है। इस बीच सिड का पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी मां की मुराद पूरी कर दी है।

Sidharth Malhotra-Kiara Advani welcome baby girl | Image: Instagram

Sidharth Malhotra Fulfills Mothers Wish: बॉलीवुड के लवेबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के दो साल बाद माता-पिता बन गए हैं। एक्ट्रेस ने नन्ही सी परी को जन्म दिया है। इस खुशी के मौके पर पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां को पोती का बेसब्री से इंतजार है।

गौरतलब है कि इस समय सिद्धार्थ-कियारा का घर नन्ही परी की किलकारी से गूंज उठा है। कपल ने कुछ महीने पहले ही अपने जल्द पेरेंट्स बनने की खबर फैंस संग शेयर की थी। अब उनका माता-पिता बनने का सपना पूरा हो चुका है। सिड और कियारा ने बेटी के जन्म के बाद पहला पोस्ट शेयर करते हुए अपनी जिंदगी में आईं खुशियों को अपने चाहनेवालों संग साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।' बता दें कि फिलहाल कपल ने अपनी लाडली की झलक नहीं दिखाई है।

सिद्धार्थ ने पूरी की मां की मुराद

सिद्धार्थ के घर बेटी के जन्म लेते ही उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दअरसल, जाकिर खान को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने अपनी मां की इच्छा शेयर की थी। सिद्धार्थ ने बताया था कि उनकी मां की हमेशा से ख्वाहिश रही कि घर में एक लड़की हो। सिद्धार्थ ने कहा, ‘हम लोग दो भाई हैं। भाई के बच्चा हुआ तो वो भी बेटा था। मेरी मां को उम्मीद है कि एक दो लड़की हो परिवार में।’ अब इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस कमेंट कर कह रहे हैं कि सिद्धार्थ ने अपनी मां की इच्छा पूरी कर दी है।

पेरेंट्स क्लब में शामिल हुआ कपल

बता दें कि बेटी के जन्म के बाद सिड-कियारा बी-टाउन के पेरेंट्स क्लब में शामिल हो गए हैं। कपल को बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंस की ओर से ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी मंगलवार (15 जुलाई 2025) रात को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं जहां उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई। कियारा और उनकी बच्ची दोनों हेल्दी हैं।

सिड-कियारा की शादी

बता दें कि बॉलीवुड के स्टार कपल कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 में शादी रचाई थी। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।

यह भी पढ़ें: 'हमें बेबी गर्ल का आशीर्वाद...', पेरेंट्स बनने के बाद कियारा-सिद्धार्थ का पहला रिएक्शन, बोले- हमारी दुनिया बदल गई

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 12:45 IST