अपडेटेड 16 July 2023 at 06:49 IST

क्या आप जानते हैं Katrina Kaif का असली नाम? जन्मदिन पर एक्‍ट्रेस ने क्यों बदला था सरनेम

कैटरीना कैफ का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं। एक्ट्रेस यह भी बता चुकी हैं कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला था।

Follow :  
×

Share


Katrina Kaif Birthday | Image: self

Katrina Kaif Birthday: कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में की जाती है। अपनी फिल्मों और अदाओं से वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं। आज कैटरीना अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए वह पति विक्की कौशल के साथ छुट्टियां मनाने रवाना हो चुकी हैं। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि कैटरीना कैफ का यह असली नाम नहीं है। 

खबर में आगे पढ़ें…

  • 40 साल की हुईं कैटरीना कैफ 
  • कैटरीना कैफ के असली नाम से लोग अनजान
  • एक्ट्रेस ने बताया था क्यों बदला अपना नाम 

कैटरीना टरकोटे हैं एक्ट्रेस का असली नाम

कैटरीना कैफ का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। उनका असली नाम Katrina Turquotte है। टरकोटे उनकी मां का सरनेम है। असल में कैटरीना पहले अपनी मां का सरनेम लगाती थीं। बता दें कि एक्ट्रेस की मां ब्रिटिश हैं, लेकिन उनके पिता कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। कैटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है और अब वह अपने पिता का ही सरनेम लगाती हैं। 

नाम को आसान बनाने के लिए बदला सरनेम

कैटरीना कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उनका असली नाम कैटरीना टरकोटे हैं। उनका कहना है कि कई बार लोग टरकोटे नाम ठीक से नहीं बोल पाते, इसीलिए अपने नाम को आसान बनाने के लिए उन्होंने पिता का सरनेम लगाना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस यह भी बता चुकी हैं कि उनके पासपोर्ट में अब भी नाम कैटरीना टरकोटे हैं। असल में कैटरीना के पास आज भी ब्रिटेन का पासपोर्ट ही है। 

कई हिट फिल्में दे चुकी हैं कैटरीना

कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उनकी पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। उन्होंने हार नहीं मानी और एक्टिंग जारी रखी। साल 2007 में आई उनकी फिल्म ‘नमस्ते इग्लैंड’ सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘सिंह इज किंग’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘बैंग बैंग’ और सूर्यवंशी जैसी फिल्में उनकी हिट लिस्ट में शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें-  Anupam Kher ने दोस्त सतीश कौशिक की बेटी को दी जन्मदिन की बधाई, पोस्ट पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल

कैट ने विक्की को चुना हमसफर 

कैटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 को विक्की कौशल संग विवाह किया था। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे संग रहने का फैसला किया। विक्की और कैट अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें-  बॉबी का Ameesha Patel को टच करना नहीं आया ‘तारा सिंह’ के फैंस को रास, चिल्लाकर बोले- तेरे भाई की अमानत है

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 16 July 2023 at 06:47 IST