अपडेटेड 24 July 2025 at 13:34 IST

कौन हैं Saiyaara के डायरेक्टर की पत्नी? इमरान हाशमी संग दे चुकी हैं हिट फिल्म, पति ने ही डायरेक्ट किए थे बोल्ड सीन्स

Mohit Suri Wife: 'सैयारा' जैसी रोमांटिक हिट देने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी की लव स्टोरी भी सुर्खियों में आ चुकी है। उन्होंने 2013 में एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से शादी की थी।

Mohit Suri Wife Udita Goswami | Image: instagram

Mohit Suri Wife: ‘सैयारा’ का क्रेज दिन पर दिन बढ़ रहा है। इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है जो पहले ‘आवारापन’ और ‘आशिकी 2’ जैसी रोमांटिक ट्रेडेजी फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जहर’ से की थी जहां उन्हें अपनी पत्नी उदिता गोस्वामी मिलीं।

जी हां, मोहित सूरी की पत्नी हैं उदिता गोस्वामी जो एक समय पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर हीरोइन थीं। 2012 में फिल्म ‘डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई’ के बाद से उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया। 

कौन हैं मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी?

उदिता गोस्वामी का जन्म 9 फरवरी 1984 को देहरादून में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक मॉडल की थी। फिर उन्होंने 2004 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पाप’ से डेब्यू किया जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे। फिर उन्होंने 2005 में की मूवी ‘जहर ए लव स्टोरी’ (Zeher: A Love Story) जिसमें उदिता ने इमरान हाशमी संग काम किया था।

फिल्म में उदिता और इमरान के काफी इंटिमेट सीन्स थे जिन्होंने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म के गाने ‘वो लम्हे’ और ‘अगर तुम मिल जाओ’ आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं। कमाल की बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन इमरान के कजिन मोहित सूरी ने किया था। भले ही फिल्म में उदिता ने इमरान संग रोमांस किया हो लेकिन रियल लाइफ में वो डायरेक्टर को दिल दे बैठी थीं।

बाद में उदिता ने इमरान के साथ एक और फिल्म में काम किया जिसका नाम है ‘अक्सर’ जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। हालांकि, उसका गाना ‘झलक दिखला जा’ एक चार्टबस्टर पार्टी नंबर बन गया। फिर वो ‘दिल दिया है’, ‘अग्गर’, ‘किसे प्यार करूं’ और ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।

मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी

मोहित ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे वो जूस की दुकान के बाहर बैठे थे जब उन्होंने फिल्म ‘पाप’ का होर्डिंग देखा। तब उदिता को देखते ही दिल दे बैठे थे डायरेक्टर और कहा था कि वो उसी लड़की से शादी करना चाहते हैं। फिर पूजा भट्ट ने मोहित को उदिता से मिलवाया था और कहा था कि ‘ये मोहित है, ये डायरेक्टर बनना चाहता है और तुमसे शादी करना चाहता है’।

मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी ने कथित तौर पर आठ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 29 जनवरी 2013 को शादी रचा ली। बाद में कपल का एक बेटा और एक बेटी हुई। शादी के बाद से ही उदिता ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और इन दिनों Dj बनकर अपना पैशन फॉलो कर रही हैं। 

ये भी पढ़ेंः शादी के डेढ़ साल बाद पति से अलग हो रहीं दिव्या अग्रवाल? अफवाहों के बीच इस शख्स संग शेयर की फोटो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 13:34 IST