अपडेटेड 23 January 2024 at 14:41 IST
KL Rahul-Athiya Shetty की शादी को हुआ एक साल पूरा, पिता सुनील शेट्टी ने ‘बच्चो’ को ऐसे दी बधाई
KL Rahul-Athiya Shetty Anniversary: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कई सालों तक डेट करने के बाद पिछले साल 23 जनवरी को जिंदगी भर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था।
KL Rahul-Athiya Shetty Anniversary: मशहूर कपल केएल राहुल और अथिया शेट्टी आज यानि 23 जनवरी को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। कपल ने ठीक एक साल पहले सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला वाले फार्महाउस में सात फेरे लिए थे। चूंकि आज राहुल और अथिया को पति-पत्नी के रूप में एक साल पूरा हो गया है तो इस मौके पर उनके पिता सुनील और भाई अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने स्पेशल पोस्ट किए हैं।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कई सालों तक डेट करने के बाद पिछले साल 23 जनवरी को जिंदगी भर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पंसद आती है जिन्हें वे प्यार से “Rahiya” बुलाते हैं।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को हुआ एक साल
अथिया शेट्टी के पिता और मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने कपल की एक प्यार भरी फोटो के जरिए उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है। इस फोटो में मोतीचूर चकनाचूर फेम एक्ट्रेस को अपने क्रिकेटर पति के कंधे पर हाथ रखे देखा जा सकता है। इसके साथ अन्ना कैप्शन में लिखते हैं- ‘शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो बच्चो’।
अहान ने भी किया केएल राहुल और अथिया शेट्टी को विश
सुनील के अलावा उनके बेटे और अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी उनकी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर पोस्ट किया है। तड़प फेम एक्टर ने शादी की ही एक फोटो शेयर की है जिसमें वह दूल्हा-दुल्हन के साथ कोई रस्म निभाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘समय कैसे निकल जाता है। शादी की पहली सालगिरह की बधाई हो’।
इन दोनों के पोस्ट पर अथिया शेट्टी ने रिएक्ट किया है। मुबारकां फेम एक्ट्रेस ने कमेंट करते हुए लिखा ‘लव यू’। साथ ही, उन्होंने इतने सीधे कैप्शन के लिए अपने भाई को भी सुनाया जिन्होंने शायद बाद में अपना कैप्शन एडिट कर दिया था। टीम इंडिया इस समय हैदराबाद में है। केएल राहुल भी टीम के साथ हैं और ट्रेनिंग सेशन कर रहे हैं। टीम इंडिया अब इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 January 2024 at 14:33 IST