अपडेटेड 1 January 2026 at 19:54 IST
केएल राहुल ने समुद्र किनारे ऐसे किया नए साल का स्वागत, बेटी इवारा को गोद में लिए दिखीं अथिया
KL Rahul-Athiya Shetty: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने समुद्र किनारे नए साल का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने फैंस को एक क्यूट सा सरप्राइज देते हुए अपनी लाडली बेटी इवारा के साथ एक फोटो भी शेयर की।
KL Rahul-Athiya Shetty: लोगों ने 2025 को अलविदा कहते हुए नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से किया। जहां लोग न्यू ईयर पर क्लब में पार्टियां कर रहे हैं, वही कुछ ऐसे भी हैं जो अपने परिवार के साथ शोर-शराबे से दूर काफी सादगी और सुकून भरे अंदाज में नए साल का स्वागत कर रहे हैं। ऐसा ही न्यू ईयर का सेलिब्रेशन केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने भी किया है।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने समुद्र किनारे नए साल का स्वागत किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसके जरिए उन्होंने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया और साथ ही ये भी बताया है कि वो 2026 के लिए कितना उत्साहित हैं।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने ऐसे मनाया न्यू ईयर
अथिया शेट्टी ने फैंस को एक क्यूट सा सरप्राइज देते हुए अपनी लाडली बेटी इवारा के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अथिया ने अपनी नन्ही परी को गोद में लिया हुआ है, जबकि उनके सामने खड़े केएल राहुल बेटी के साथ खेल रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस बार भी अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।
इसके अलावा, अथिया शेट्टी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपने पति केएल राहुल का हाथ थामे समुद्र किनारे वॉक कर रही हैं। समुद्र की लहरें उनके पैरों को छू रही थीं। एक्ट्रेस ने इस छोटी सी वीडियो क्लिप को मोनोक्रोम में शेयर किया है जिससे ये और भी ज्यादा रोमांटिक लग रहा है।
2026 के लिए तैयार हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी
इस प्यारे पोस्ट को शेयर करते हुए ‘मोतीचूर चकनाचूर’ फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “2026, हमारा दिल आपके लिए खुला है”। उनका ये पोस्ट अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट सेक्शन के जरिए कपल को हैप्पी न्यू ईयर विश कर रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 19:54 IST