अपडेटेड 29 December 2025 at 18:17 IST

'किरण आमिर राव खान', अस्पताल में इलाज करा रहीं किरण राव के नाम पर नेटिजंस ने उठाए सवाल, कहा- लगता है सरकारी कागजों में...

Kiran Rao: किरण राव ने हाल ही में अस्पताल बेड से कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। अब इन तस्वीरों में उनके हाथ में दिख रहे बैंड पर लिखे नाम ने लोगों का ध्यान खींच लिया है, उसी को लेकर लोगों ने पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Kiran Rao name controversy | Image: Instagram

Kiran Rao: फिल्ममेकर किरण राव बीते कुछ दिनों से हेल्थी सी जुड़े कारणों की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका अपेंडिक्स का इलाज किया गया है। इलाज के दौरान की कुछ तस्वीरें किरण राव ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के देखकर उनके फैंस उन्हें जल्द ठीक होने की दुआएं भेज रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों में एक छोटी सी बात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वह है उनके हाथ में बैंड पर लिखा हुआ नाम, जिसपर लोग अब कमेंट कर रहे हैं।

अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीरें

किरण राव ने हॉस्पिटल से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें उनके हाथ में ड्रिप लगी नजर आ रही है, कहीं वह हॉस्पिटल के कपड़ों में सोफे पर बैठकर कुछ खाती दिख रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर उनके कमरे से दिख रहे बाहर के नजारे की भी है। इन तस्वीरों के साथ किरण ने अपनी हेल्थ को लेकर पॉजिटिव मैसेज भी शेयर किया है। इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान किरण राव के हाथ में बंधे हॉस्पिटल रिस्ट बैंड ने खींचा है। इस बैंड पर उनका नाम किरण आमिर राव खान लिखा हुआ नजर आ रहा है। बस यहीं से सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स यह जानने की कोशिश करने लगे कि तलाक के बाद भी वह आमिर खान का सरनेम क्यों इस्तेमाल कर रही हैं।

 

क्या अब भी नहीं बदला नाम?

गौरतलब है कि किरण राव और आमिर खान की शादी साल 2005 में हुई थी और 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का ऐलान किया था। अलग होने के बावजूद दोनों ने दोस्ती का रिश्ता बनाकर रखा है। रिस्ट बैंड पर नाम देख कुछ लोगों ने कमेंट किया कि शायद अस्पताल के रिकॉर्ड या इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट्स में उनका नाम अब भी पुराना ही दर्ज हुआ हो। वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या वाकई तलाक हुआ भी है।

किरण राव ने लिखा भावुक कैप्शन

तस्वीरों के साथ किरण राव ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि वह 2026 में जमकर पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं, लेकिन उनके अपेंडिक्स ने उन्हें याद दिला दिया है कि लाइफ में थोड़ा स्लो होना, गहरी सांस लेना और शुक्रगुजार रहना भी जरूरी है। उनका यह मैसेज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Movies 2026: नए साल में अक्षय खन्ना की 'धुरंधर' को कौन देगी टक्कर?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 18:17 IST