अपडेटेड 19 September 2021 at 18:32 IST
KBC 13: अमिताभ बच्चन को Jumma Chumma पर डांस करते देख उत्साहित हुए रणवीर, बोले- ‘अरे ओ टाइगर’
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) अपने कॉन्सेप्ट के साथ साथ अपने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए भी मशहूर है।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) अपने कॉन्सेप्ट के साथ साथ अपने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए भी मशहूर है जिनके बिना फैंस KBC देखने का सोच भी नहीं सकते। मेगास्टार सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं जहां वह दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। अपनी फिल्मों के डायलोग बोलने से लेकर डांस करने तक, बिग गी (Big B) ने KBC फ्लोर पर यह सब किया है। इस बीच, एक्टर ने हाल ही में सेट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह अपने आइकोनिक गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
सीनियर बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस करते हुए एक फोटो कोलाज शेयर किया है। एक्टर को फोटो में 1991 की फिल्म ‘हम’ के ‘जुम्मा चुम्मा दे दे गाने’ (Jumma Chumma De De) के हुक स्टेप को दोहराते हुए देखा जा सकता है। बॉलीवुड के 'शहंशाह' इस सदाबहार गाने पर अपना सिग्नेचर स्टेप करते हुए नीले रंग का सूट पहने नजर आए। बच्चन ने आगामी एपिसोड के डांस सीन की ये झलक साझा करते हुए उत्साह जताया और लिखा- ‘KBC के सेट पर जुम्मा चुम्मा, काफी समय हो गया था।’
ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। ये तो सभी जानते हैं कि ‘जुम्मा चुम्मा’ बॉलीवुड के सबसे आइकोनिक गानों में से एक माना जाता है जिसकी आज की पीढ़ी भी दीवानी है। पोस्ट को कुछ ही घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है और कमेंट कर अपना प्यार जता रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने गाने के बोल लिखते हुए कहा- ‘अरे ओ टाइगर, मेरी जानेमन।’ वही बाकी फैंस और फॉलोअर्स ने भी दिल और आग वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया है।
अमिताभ बच्चन के आगामी प्रोजेक्ट्स
अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में उन्होंने ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश (Neeraj Chopra and PR Sreejesh) को इनवाइट किया था। गौरतलब है कि चोपड़ा ने भाला फेंक (Javelin Throw) में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था जबकि श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम (Men's Hockey Team) के खिलाड़ी हैं। गेम शो के अलावा, बच्चन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न (The Intern) के भारतीय रूपांतरण में नजर आने वाले हैं। एक्टर को आखिरी बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ चेहरे (Chehre) में देखा गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 September 2021 at 18:22 IST
