अपडेटेड 13 December 2021 at 16:16 IST

कैटरीना कैफ के रेड ब्राइडल लहंगे का पंजाब और विक्की कौशल से हैं खास कनेक्शन, देखें दुल्हन की नई तस्वीरें

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस दौरान दुल्हन के लहंगे की खास तस्वीरें सामने आई है, जिसमें लहंगे की खूबसूरती देख सकते हैं।

Follow :  
×

Share


IMAGE: Instagram/sabyasachiofficial/VickyKaushal09 | Image: self

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल ने अनोखे अंदाज में शादी कर हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है, जिनकी तस्वीरें और वीडियो हर तरफ छाई हुई है। बता दें कि दोनों ने आधिकारिक तौर पर 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में तीन दिवसीय समारोह के बाद शादी कर ली है। अपनी शादी में कपल शानदार आउटफिट में नजर आए, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। हाल ही में दुल्हन का ब्राइडल लुक में नई तस्वीर सामने आई है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी शादी में रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का पंजाबी लुक भी खास नजर आया। खबरों के अनुसार दुल्हन का ड्रेस उनके पति के पंजाबी जड़ों को एक ट्रिब्यूट था। दुल्हन का खूबसूरत लहंगा फेमस फैशन डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार किया है, जिन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस की ब्राइडल लुक में तस्वीरों को शेयर किया है, जिसे देख फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं।

 

अपनी शादी के लिए कैटरीना ने ट्रेडिशनल इंडियन रेड ब्राइडल लुक चुना। उन्होंने हाथ से बुने हुए मटका सिल्क में लाल रंग का ब्राइडल लहंगा पहना था, जिसमें महीन टीला वर्क और वेलवेट में रिवाइवल जरदोजी बॉर्डर था।  तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैटरीना के लहंगे में गोल्डन थ्रेड वर्क की एंबॉयडरी थी। एक्ट्रेस ने अपने घूंघट से पंजाबी जड़ों को tribute दी थी, जिसमें उनके घूंघट को इलेक्ट्रोप्लेटेड सोने और पीटा चांदी में हाथ से बने वर्क के साथ कस्टम-ट्रिम किया गया है। 

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के मेहंदी फंक्शन में हुआ 'नचदे ने सारे' पर धमाल, देखें कपल का मस्त डांस

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में राजस्थान में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने अपनी शादी की कई शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है। उनके नोट में लिखा था, "हमारे दिलों में उन सभी चीजों के लिए केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।" 

ये भी पढ़ें- Atrangi Re: फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने धनुष के साथ ली सेल्फी, को-स्टार के बारे में कही ये बात

 

 

 

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 13 December 2021 at 16:11 IST