अपडेटेड 7 January 2026 at 16:59 IST
Katrina Kaif-Vicky Kaushal: विक्की कैटरीना ने 2 महीने बाद रिवील किया बेटे का नाम, पहली झलक देख पिघला फैंस का दिल
Katrina Kaif-Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार अपने लाडले बेटे का नाम रिवील कर दिया है। एक्ट्रेस ने 7 नवंबर 2025 को अपनी पहली संतान को जन्म दिया था।
Katrina Kaif-Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार अपने लाडले बेटे का नाम रिवील कर दिया है। एक्ट्रेस ने 7 नवंबर 2025 को अपनी पहली संतान को जन्म दिया था। अब पूरे दो महीने बाद उन्होंने बेटे की पहली झलक दिखाकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।
कैटरीना कैफ 42 साल की उम्र में मां बनी थीं। इन दिनों वो लाइमलाइट से दूर मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। अब उन्होंने अपने पति विक्की कौशल के साथ मिलकर अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने रखा बेटे का नाम
बॉलीवुड के मशहूर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 जनवरी को फैंस को क्यूट सरप्राइज देते हुए अपने बेबी बॉय का नाम बताया है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें विक्की और कैटरीना ने अपने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ है। कपल ने इस बार भी अपने बेबी का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन उसका नाम जरूर रिवील कर दिया है। कपल ने बेटे का नाम ‘विहान कौशल’ रखा है जिसका मतलब होता है "सुबह", "भोर", और “नई शुरुआत”।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिखाई बेबी की झलक
इस प्यारी सी फोटो को शेयर कर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा- “हमारी प्रकाश किरण… विहान कौशल। प्रार्थनाएं सुनी गईं, जिंदगी खूबसूरत है। एक पल में हमारी दुनिया बदल गई और हम काफी आभारी हैं”।
जैसे ही विक्की और कैटरीना ने ये पोस्ट किया, फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। नेटिजंस काफी समय से कपल से अपने बेटे की फोटो और नेम रिवील करने की मांग कर रहे थे। अब लोग कमेंट सेक्शन के जरिए प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं। बहुत से सेलिब्रिटीज ने भी विक्की और कैटरीना को बधाई दी है। बता दें कि कपल ने पिछले साल 7 नवंबर को एक पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। यहां देखिए पोस्ट-
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 16:54 IST