अपडेटेड 25 February 2025 at 07:32 IST

सास के साथ महाकुंभ पहुंचीं कैटरीना, श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद, शाम को रवीना संग भजन संध्या में हुईं शामिल

Katrina Kaif in Mahakumbh: कैटरीना कैफ सोमवार को अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची थीं। शाम में उन्हें रवीना टंडन के साथ भजन संध्या में हिस्सा लेते देखा गया।

Katrina Kaif in Mahakumbh | Image: X

Katrina Kaif in Mahakumbh: बॉलीवुड की कई हस्तियों को हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होते देखा गया है। मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंची थीं जहां उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। फिर सोमवार को रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी अपनी बेटी राशा थडानी के साथ महाकुंभ में देखी गईं।

रवीना अपनी बेटी और कुछ दोस्तों के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेती नजर आईं। बाद में, उन्होंने आध्यात्मिक गुरु द्वारा आयोजित भजन संध्या में भी हिस्सा लिया। सामने आए वीडियो में कैटरीना को भी रवीना के साथ भजन संध्या में शामिल होते देखा जा सकता है।

कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में बांटा प्रसाद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कैटरीना कैफ श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटती नजर आ रही हैं। उनके साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती भी मौजूद थे। 

प्रयागराज आने पर कैफ ने मीडिया से बातचीत में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने महाकुंभ आने पर खुद को भाग्यशाली बताया और कहा कि वो काफी खुश हैं। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया और पूरा दिन संगन नगरी में बिताने को लेकर उत्साहित नजर आईं।

रवीना और कैटरीना हुईं भजन संध्या में शामिल

एक और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती द्वारा आयोजित शाम के भजन में भाग लेते देखा जा रहा है। कैटरीना कैफ और अभिषेक बनर्जी भी भजन संध्या का हिस्सा बने थे। 

बाद में मोहरा स्टार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह कुंभ 144 साल बाद आया है इसलिए, मैं और मेरे दोस्त मुंबई से यहां आए हैं। हम सिर्फ गंगा स्नान के लिए नहीं बल्कि अपने 'घर' भी आए हैं। स्वामी जी का घर मेरा घर है, मेरे बच्चों का घर है”। रवीना ने यह भी बताया कि वह काशी जाएंगी और वहां महा शिवरात्रि मनाएंगी। 

ये भी पढे़ंः Akshay Kumar के बाद सास संग महाकुंभ पहुंचीं Katrina Kaif, संतों का लिया आशीर्वाद; सादगी से फिर जीता दिल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 07:32 IST