अपडेटेड 29 December 2022 at 13:08 IST

Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने सफारी जंगल में वाइल्ड लाइफ का उठाया लुत्फ; मैट पर बैठे कपल की तस्वीर वायरल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में सफारी जंगल पहुंचे, जहां उन्होंने नेचर का लुत्फ उठाया।

PC: @katrinakaif/Instagram | Image: self

बॉलीवुड (Bollywood) के मोस्ट 'चार्मिंग कपल' कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फैंस बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में कपल को बड़े पैमाने पर फॉलो किया जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जो देखते ही देखते वायरल (Viral) हो गई।

कपल हाल ही में सफारी जंगल का लुत्फ उठाने पहुंचा। जहां उन्होंने कई सारी तस्वीरें क्लिक की। अब उन्होंने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटोज शेयर कर कैट ने इसे मैजिकल बताते हुए लिखा, बहुत मैजिकल है, मुझे लगता है कि ये मेरी पसंदीदा जगह है। 

कैट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोश शेयर की हैं। जिसमें कपल जंगल में नजर आ रहा है। पहली फोटो में कैट को प्यारी सी स्माइल में पोज देते देखा जा सकता है। दूसरी फोटो में मैट पर बैठे कपल साथ में प्यारा सा पोज देते दिखाई दे रहे हैं। बाकी सभी फोटोज जंगलों में दिख रहे जानवरों की है और आखिर की एक तस्वीर सनशाइन के साथ नेचर की है। इन फोटोज पर फैंस बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं। 

वहीं इससे पहले कैट और विक्की ने परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। फोटो में कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, भाई सनी कौशल समेत पेरेंट्स भी नजर आए। सभी प्यारी सी स्माइल के साथ पोज देते काफी प्यारे लगे। इसके अलावा विक्की ने भी क्रिसमस ट्री की फोटो शेयर की थी। फैंस ने इन तस्वीरों पर भी खूब प्यार बरसाया। 

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की को आखिरी बार 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था। ये फिल्म शशांक खेतान द्वारा अभिनीत है। फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके बाद, उनके पास 'सैम बहादुर' की बायोपिक है, जो सारा अली खान के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म है। वहीं, कैटरीना कैफ 'टाइगर 3', 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी झोली में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'जी ले जरा' भी हैं।

यह भी पढ़ें: पति विक्की और सासू मां के साथ Katrina Kaif ने ऐसे मनाया क्रिसमस, अपने घर के आंगन से एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 December 2022 at 13:07 IST