अपडेटेड 1 October 2024 at 16:24 IST

गिले-शिकवे भूलाकर मामा गोविंदा का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा, साथ क्यों नहीं दिखे कृष्णा?

Kashmera Shah Met Govinda: सभी गिले शिकवे भूलाकर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं।

गोविंदा कश्मीरा शाह | Image: Instagram

Kashmera Shah Met Govinda : बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा ( Govinda ) के लिए आज यानी 1 अक्टूबर के दिन की शुरुआत काफी खराब रही। एक्टर अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने से जख्मी हो गए। इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। अभी तक उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने उनसे मुलाकात नहीं की है। हालांकि मामा का हाल जानने कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी अस्पताल पहुंची हैं।

गोविंदा के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) आनन-फानन में अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने मामा गोविंदा का हाल जाना। हॉस्पिटल के बाहर से कश्मीरा शाह का एक वीडियो भी सामने आया है। वो दौड़ते-भागते अस्पताल में दाखिल होती दिखाई दे रही हैं। तमाम गिले-शिकवे भूलाकर इस बुरे वक्त में मामा ससुर का हाल जानने पहुंचना काबिले तारीफ है। फैंस कश्मीरा के इस दरियादिली के मुरीद हो गए हैं।

मामा का हाल जानने क्यों नहीं पहुंचे कृष्णा?

वहीं कश्मीरा शाह को अकेले मामा का हाल जानने पहुंचते देख नेटिजन्स कृष्णा अभिषेक की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल करने लगे। अब इसे लेकर कृष्णा अभिषेक ने जानकारी दी है और बताया कि वो मामा का हाल जानने क्यों नहीं पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। यही वजह है कि वो खुद मामा की सेहत के बारे में जानने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच सके। हालांकि एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी कश्मीरा ने गोविंदा से मुलाकात की है। फिलहाल उनकी हालत ठीक है और उन्हें कुछ दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

रागिनी खन्ना ने फैंस से की दुआ की अपील

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) ने भी बताया कि उनकी मां और भाई अस्पताल जाकर मामा से मिले। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से अपील की वह गोविंदा को उनकी दुआओं में याद करें।

गोविंदा ने जारी किया ऑडियो मैसेज 

गोविंदा के मैनेजर ने एक्टर की हालत पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी हालत अब ठीक है। उनके पैर से गोली निकाल दी गई है। इस बीच एक्टर ने भी एक ऑडियो मैसेज जारी कर फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया। गोविंदा ने लड़खड़ाती आवाज में कहा, "नमस्कार, प्रणाम... मैं हूं गोविंदा। आप सब लोगों के और माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से... मुझे जो गोली लगी थीं, वो निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं डॉक्टरों का। आप सब लोगों ने जो प्रार्थनाएं की है, उसके लिए धन्यवाद।"

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली निकाले जाने के बाद गोविंदा को ICU में शिफ्ट किया गया है। उनके साथ अस्पताल में बेटी टीना हैं। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब गोविंदा की पत्नी सुनीता ( Govinda Wife Sunita) मुंबई से बाहर थीं।

यह भी पढ़ें: 'नमस्कार, प्रणाम...', गोविंदा ने अस्पताल से जारी किया ऑडियो मैसेज, गोली लगने के बाद अब कैसी है हालत?
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 October 2024 at 16:21 IST