अपडेटेड 5 December 2025 at 07:35 IST
जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने… कार्तिक आर्यन के गाने पर बहन ने की ब्राइडल एंट्री, ग्वालियर में हुई शादी का वीडियो वायरल
Kartik Aaryan’s Sister Wedding: कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की शादी की रस्में 4 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से हुईं।
Kartik Aaryan’s Sister Wedding: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की लाडली बहन कृतिका तिवारी (Kritika Tiwari) की शादी हो चुकी है। ये शादी उनके होमटाउन ग्वालियर में हुई है। एक्टर कई दिनों से प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे थे। अब कृतिका की ब्राइडल एंट्री का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने भाई के हिट सॉन्ग ‘तेरा यार हूं मैं’ पर थिरकती नजर आ रही हैं।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कार्तिक आर्यन और उनके परिवार को कृतिका तिवारी की शादी की बहुत-बहुत बधाई दे रहे हैं।
कार्तिक आर्यन के गाने पर बहन की ब्राइडल एंट्री
कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की शादी की रस्में 4 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से हुई थीं। हल्दी सेरेमनी के बाद अब कृतिका की शादी समारोह से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वो अपने भाई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के मशहूर गाने 'तेरा यार हूं मैं' पर डांस करते हुए ब्राइडल एंट्री लेती नजर आ रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कृतिका 'फूलों की चादर' के नीचे मंडप की ओर जाती दिख रही हैं। सामने उनके दूल्हे राजा खड़े थे। कार्तिक अपनी बहन को मंडप तक लेकर गए। उसी दौरान, उन्होंने कृतिका से डांस करते हुए एंट्री लेने के लिए कहा। फिर दुल्हनिया ने अपने ही भाई के गाने पर डांस किया और अपने दूल्हे राजा के पास पहुंच गईं। फैंस को बहन-भाई के बीच का ये प्यारा मूमेंट काफी पसंद आ रहा है।
कृतिका तिवारी की हल्दी सेरेमनी से वीडियो वायरल
कार्तिक ने इससे पहले अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी से ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इनमें पूरा परिवार येलो कलर के आउटफिट में जमकर मस्ती करता दिख रहा है। एक फोटो में ये भी दिख रहा है कि कैसे एक्टर ने अपने हाथ में अपनी बहन का निक नेम ‘टिक्की’ लिखवाया हुआ है। इस मौके पर कार्तिक इमोशनल होते भी नजर आ रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 07:35 IST