अपडेटेड 22 April 2025 at 14:45 IST
फन फैलाने आ रहा हूं...अब इच्छाधारी नाग बन डसने आ रहे कार्तिक आर्यन, Naagzilla का मोशन पोस्टर जारी;पहली झलक ने खड़े किए रोंगटे
फन फैलाने आ रहा हूं... बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'नागजिला' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। एक्टर की पहली झलक ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
NaagZilla Motion Poster Released: फन फैलाने आ रहा हूं... बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'नागजिला' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। एक्टर की पहली झलक ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। मोशन पोस्टर में कार्तिक एक इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, करण जौहर ने एक नई फिल्म का ऐलान किया है जो धर्मा प्रोडक्शन की बाकी फिल्मों से जुदा है। इस फिल्म का नाम 'नागजिला- नागलोक का पहला कांड' है जिसका पहला लुक भी सामने आ गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं जो नागराज का किरदार अदा करते दिखाई देंगे। ये फिल्म अगस्त 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फन फैलाने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो मोशन पोस्टर शेयर किया है उसमें एक्टर शर्टलेस हैं। इसमें कार्तिक की बॉडी सांपों के स्किन सी भरती दिखाई पड़ रही है। इसके अलावा एक्टर के सीधे हाथ में सांप लिपटा हुआ है। इतना नहीं नहीं, वो खुद भी सांपों से घिरे हुए हैं। इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर! NaagZilla- नाग लोक का पहला कांड... फन फैलाने आ रहा है- प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद। 14 अगस्त 2026, नाग पंचमी पर आपके नजदीकी sssssinemas घरों में।'
पोस्टर देख लोगों ने यूं किया रिएक्ट
'नागजिला' का मोशन पोस्टर देखने के बाद जहां एक ओर लोगों को कहानी अलग रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को ये कॉन्सेप्ट रास नहीं आ रहा। एक यूजर ने लिखा- ‘पहला स्मार्ट इच्छाधारी नाग होगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बहुत ही इंट्रस्टिंग है। इंतजार नहीं कर पा रही।' एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘बहुत ही हैंडसम नाग।’ एक अन्य यूजर ने एकता कपूर को टैग कर पूछा- ‘आपकी नागिन कहां है?’ एक और यूजर ने लिखा- ‘एक्साइटिंग और कुछ नया लग रहा है।’ कुछ अन्य यूजर्स ने इसे ‘बकवास’ बताया। वहीं कुछ और यूजर्स ने कहा कि ‘हमें आपके अच्छी फिल्मों के दौर का इंतजार है।’
यह भी पढ़ें: 'जन्नत गर्ल' पर चढ़ा IPL का खुमार, वानखेड़े स्टेडियम में लगा रही ग्लेमर का तड़का, खूबसूरती देख क्रेजी हुए फैंस- PHOTOS
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 12:59 IST