अपडेटेड 26 July 2024 at 13:42 IST

करगिल दिवस: अक्षय कुमार, रकुल प्रीत समेत इन सेलेब्स ने सैनिकों के बलिदान को किया सलाम

'कारगिल विजय दिवस' पर बॉलीवुड सितारों ने भी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। अनुपम खेर, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को याद किया है।

Kargil Vijay Diwas | Image: pti

Bollywood n Kargil Diwas: 'कारगिल विजय दिवस' पर बॉलीवुड सितारों ने भी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। अनुपम खेर, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को याद किया है।

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर हम अपने सैनिकों के साहस और बलिदान को सलाम करते हैं। उनकी वीरता की कहानियां साल दर साल दोहराई जाएंगी। जय हिंद!"

शहीद हुए शूरवीरों को नमन- खेर 

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, " कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई और युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन। जय हिंद!"

रकुल प्रीत ने दी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि 

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया, "इस कारगिल विजय दिवस पर, आइए हम उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दें जो हमारे देश के सम्मान के लिए निडर होकर खड़े रहे।"

अक्षय कुमार अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की हाल ही में सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सरफिरा' रिलीज हुई। वह जल्द ही 'स्काई फोर्स' में नजर आएंगे। इसमें सुनील शेट्टी, निमरत कौर और सारा अली खान लीड रोल में हैं। वहीं, उनकी फिल्म 'खेल खेल में' भी रिलीज के लिए तैयार है। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे।इसके अलावा, उनके पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन', 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 3', 'हेरा फेरी 3', 'हाउसफुल 5' और मराठी फिल्म 'वेदात मराठे वीर दौडले सात' है।

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्में

अनुपम खेर को हाल ही में राजीव चिलका द्वारा निर्देशित बच्चों की फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' में देखा गया था। वह जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे। उनके पास फिल्म 'द सिग्नेचर' और 'विजय 69' है। इसके अलावा, वह 'तन्वी द ग्रेट' के जरिए करीब 20 साल बाद निर्देशक के तौर पर कमबैक कर रहे हैं।

रकुलप्रीत वर्कफ्रंट

रकुल की बात करें तो वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह जल्द ही कमल हासन के साथ फिल्म 'इंडियन 2' में भी दिखाई देंगी। उनके पास साउथ के भी कई प्रोजेक्ट्स हैं।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अग्निपथ योजना पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा- 'इनकी सोच पर शर्म आती है, इससे सेना...'


 

 

 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 13:42 IST