अपडेटेड 26 July 2025 at 15:03 IST
Kargil Vijay Divas: कारगिल हीरोज को सलाम करती हैं ये 5 फिल्में, देशभक्ति से भर देगा हर सीन
Kargil Vijay Divas: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो कारगिल हीरोज पर आधारित हैं। कारिगल विजय दिवस के मौके पर आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में...
Kargil Vijay Divas: 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सेना के उन वीर सपूतों को याद किया जाता है, जिन्होंने साल 1999 के कारगिल युद्ध में अपने साहस और बलिदान से दुश्मनों को करारा जवाब दिया था। इस खास मौके पर बॉलीवुड की कुछ फिल्में हैं, जो उन वीरों की गाथा को बड़े पर्दे पर उतार कर हमारे दिलों में देशभक्ति का जज्बा भर देती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में...
1.शेरशाह
कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’, फिल्म कारगिल वॉर की रियल झलक देती है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की गहराई रोंगटे खड़े कर देती है। बता दें कि फिल्म में ओवरऑल दिखाया गया है कि एक फौजी सिर्फ लड़ता नहीं है, बल्कि अपने देश के लिए जीता है।
2.एल ओ सी कारगिल
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'एल ओ सी कारगिल' में कारगिल वॉर के कई शूरवीरों की कहानियों को दिखाया गया है। इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे फेमस स्टार्स हैं। फिल्म में सभी स्टार्स युद्ध के मैदान में जांबाजी दिखाते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया है।
3.लक्ष्य
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म में ऋतिक रोशन ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म एक भटके हुए व्यक्ति की कहानी है, जो सेना में भर्ती होकर खुद को अपने देश के लिए जिम्मेदार बनाता है। फिल्म की बैकग्राउंड स्टोरी कारगिल युद्ध पर ही आधारित है।
4.गुंजन सक्सेना
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुंजन सक्सेन’ बायोपिक स्टोरी है। यह फिल्म एक महिला पायलट की प्रेरणादायक कहानी है, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया था। फिल्म में जहान्वी कपूर की एक्टिंग और कहानी के भावुक पक्ष इसे और भी खास बनाते हैं।
5.बॉर्डर
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' कारगिल पर नहीं बल्कि 1971 के भारत-पाक पर आधारित है। इस फिल्म में देशभक्ति और सैनिकों के बलिदान को गहराई से दिखाया गया है। इसका गाना ‘संदेशे आते हैं…’, आज भी दिल को छू जाता है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 14:47 IST