अपडेटेड 9 March 2025 at 08:34 IST
IIFA 2025 में 17 साल बाद हंसते-खिलखिलाते दिखे Kareena-Shahid, दोनों ने एक-दूजे को लगाया गले; पिछले इवेंट में किया था इग्नोर!
हर इवेंट में एक-दूजे को अवॉइड करने वाला बी-टाउन का एक्स कपल साथ नजर आए। शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को यूं देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Kareena Kapoor-Shahid Kapoor at IIFA 2025: बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2025 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। इस अवॉर्ड शो से कई बेहतरीन पल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन्हीं में से एक मोमेंट ऐसा है जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। हर इवेंट में एक-दूजे को अवॉइड करने वाला बी-टाउन का एक्स कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर खान एक साथ नजर आए। ये वो पल है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी।
जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। यहां बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लग रहा है। इस बीच आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कपूर खान और शाहिद कपूर एक-दूजे को गले लगाते नजर आए। इतना ही नहीं, दोनों ने ब्रेकअप के लगभग 17 सालों बाद एक-दूसरे से हंस-हंसकर ढेर सारी बातचीत भी की। इन दोनों को देखकर ऐसा लगा मानों किसी पुरानी बातों का जिक्र कर रहे हों। एक्स कपल रह चुके सेलेब्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
स्टाइलिश अंदाज में दिखे शाहिद-करीना
इस दौरान फैशनिस्टा करीना कपूर प्रिंटेड स्कर्ट टॉप में नजर आईं। उन्होंने ब्लेजर स्टाइल बेज-ब्राउन शेड का टॉप और मैचिंग स्कर्ट कैरी किया। स्कर्ट की लेंथ घुटनों से नीचे तक थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था। इस लुक में करीना बेहद स्टाइलिश दिखाई दीं। वहीं बात करें शाहिद कपूर की तो उन्होंने इस अवॉर्ड शो के लिए शर्ट पैंट और ओपन ब्लेजर पहना।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स के रिएक्शंस की भरमार
खैर, इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'फाइनली मोस्ट अवेटेड रीयूनियन।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये हुई न बात।' एक अन्य यूजर ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'बोलचाल हो गई दोनों में।' एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- 'आज घर में शाहिद की क्लास लगेगी।' एक यूजर ने लिखा- 'ये देखने के बाद बहुत खुशी महसूस हो रही है!' वहीं एक और यूजर ने कहा- 'जब दे मेट अगेन।'
इग्नोर करने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स के दौरान करीना कपूर शाहिद कपूर को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे बढ़ गई थीं। उस वक्त उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।
सालों की डेटिंग के बाद हुआ था ब्रेकअप
करीना कपूर और शाहिद कपूर ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया था। उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया। हालांकि 'जब वी मेट' की शूटिंग के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 08:34 IST