अपडेटेड 16 February 2024 at 15:24 IST

Kareena Kapoor ने फैशन मॉडल Winnie Harlow के साथ दिए पोज, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

Kareena Kapoor with Winnie Harlow: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने दुबई में कनाडाई फैशन मॉडल विनी हार्लो के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

Follow :  
×

Share


करीना कपूर खान विनी हार्लो के साथ | Image: kareenakapoorkhan/Instagram

Kareena Kapoor with Winnie Harlow: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और कमाल के स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करके अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

वहीं, हाल ही में करीना कपूर की एक इंस्टा स्टोरी ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है। इस बार एक्ट्रेस ने कनाडाई फैशन मॉडल विनी हार्लो के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में करीना कपूर खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विनी भी एक्ट्रेस की कम्पनी को एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं।

करीना कपूर खान विनी हार्लो के साथ (फोटो : kareenakapoorkhan/Instagram)

इस तस्वीर में करीना कपूर ने ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने गले में बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। वहीं, विनी ने गोल्डन ब्रालेट टॉप के साथ व्हाइट कलर का ड्रामेटिक स्कर्ट कैरी किया था, अपने इस लुक को विनी ने व्हाइट कलर के केप के साथ लेयर किया था। उन्होंने गले में गोल्डन शेड का एक प्यारा सा नेकलेस भी पहना था।

अपनी इस तस्वीर को करीना कपूर ने कैप्शन देते हुए लिखा, "खूबसूरत विनी हार्लो के साथ।" बहरहाल, एक्ट्रेस की इस इंस्टा स्टोरी को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक इस दिन होगा रिलीज, नोट करें डेट

 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 15:13 IST