अपडेटेड 12 August 2020 at 17:30 IST

जल्द मां बनने वाली हैं करीना कपूर, पति सैफ अली खान के साथ साझा की खबर

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने बुधवार को पुष्टि की कि वे दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं।

| Image: self

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने बुधवार को पुष्टि की है कि वे दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। पटौदी परिवार ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। हम हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।"

बता दें कि सैफ और करीना पहली बार 2016 में मां-बाप बने थे। उनके बेटे का नाम तैमूर अली खान है जो पहले ही फैंस के बीच बहुत फेमस हो गए हैं। जब 2018 में करीना से दूसरे बच्चे के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था-"दो और साल।" गुड न्यूज़ देने के बाद, फैंस इस पॉवर कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

इस बीच, करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ 2021 के क्रिसमस तक टाल दी गयी है। मेकर्स ने सोमवार को इसकी घोषणा की। आमिर खान भी फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म पहले इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी, हालांकि लॉकडाउन के चलते शूटिंग पूरी नहीं हो पाई। फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है और आमिर कुछ दिन पहले ही इस सिलसिले में तुर्की पहुंचे हैं। फिल्म टॉम हैंक्स की आइकोनिक फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। 

ये भी पढ़ें: बिना मास्क मरीन ड्राइव पर टहलते नजर आये सैफ, करीना और बेटे तैमूर, लोगों ने उठाये सवाल

इसके अलावा, करीना आखिरी बार दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान और राधिका मदान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आई थी। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद अभिनेत्री करण जौहर की मुग़ल-ड्रामा 'तख़्त' में भी दिखाई देंगी। 

वही सैफ आखिरी बार तब्बू और अलाया एफ के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आए थे। साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में कैमियो भी किया था। अब वह रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म 'बंटी और बबली 2' और 'गो गोवा गोन' के सीक्वल में दिखाई देंगे। 

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान ने की नेपोटिस्म पर बात, कहा-'मैं भी इसका शिकार हो चुका हूं'
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 August 2020 at 17:13 IST