अपडेटेड 18 June 2023 at 21:59 IST

Karan Deol Drisha Acharya Wedding: सनी देओल के बेटे की शादी के इन खास लम्हों को न करें मिस

Karan Deol Drisha Acharya Wedding: करण देओल और द्रिशा आचार्य ने 18 जून को दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।

Karan Deol Drisha Acharya Wedding image- instagram | Image: self

Karan Deol Drisha Acharya Wedding: करण देओल और द्रिशा आचार्य ने 18 जून को दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे की शादी में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। दोपहर के समय करण देओल की बारात निकली जिसमें सनी पाजी और दादा धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जमकर डांस किया। इस दौरान, बॉबी देओल (Bobby Deol), अभय देओल (Abhay Deol) और सनी की पत्नी पूजा देओल (Sunny Deol Wife) भी नजर आईं।

सोशल मीडिया पर आज करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी (Karan Deol Drisha Acharya Wedding pics) ही छाई हुई है। कभी लाल पगड़ी पहने धर्मेंद्र का डांस वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी ढोल की बीट पर गदर स्टार थिरकते नजर आ रहे हैं। इस बीच, करण ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। यहां देखिए करण और द्रिशा की शादी के कुछ यादगार लम्हे-

करण और द्रिशा की शादी की खास तस्वीरें

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा कि उनकी जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरूआत हो चुकी है।

(images- Karan Deol Instagram)

बारात में पूरा देओल परिवार पहुंचा। सनी के लाडले घोड़ी पर बैठे नजर आए जबकि बाराती ढोल पर नाच रहे होते हैं।

(Images- Varinder Chawla)

सोशल मीडिया पर दादा धर्मेंद्र का डांस वीडियो छा गया है।

सालों बाद सनी पाजी की पत्नी पूजा देओल भी कैमरे में कैप्चर हुईं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वह ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं।

(Images- Varinder Chawla)

ये वो सबसे खास पल जब एक दुल्हन अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन के लिए सज रही होती है।

(Images- @Kalpana__Shah/twitter)

मेहमानों ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

राहुल-प्रियंका महलों में रहने वाले, गरीबों से क्या मतलब- केशव मौर्य ने हमला कर कहा- इस बार सपा होगी खत्म #KeshavPrasadMaurya #BJP #SP #AkhileshYadav https://bharat.republicworld.com/india-news/politics/rahul-priyanka-living-in-palaces-said-keshav-prasad-maurya-attacked-on-akhilesh-yadav-sp-will-end-this-time

ये भी पढ़ेंः Karan Deol ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें, शर्माती दिखीं दुल्हनिया द्रिशा आचार्य

ये भी पढ़ेंः Father’s Day: सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र और बेटे करण संग डाली फोटो, कहा- मेरी पूरी दुनिया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 June 2023 at 21:01 IST