अपडेटेड 17 February 2022 at 16:49 IST

Kapil Sharma New Movie: कपिल शर्मा अगली फिल्म में बनेंगे 'फूड डिलीवरी ब्यॉय’, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Kapil Sharma: कपिल शर्मा को हालिया रिलीज ‘Kapil Sharma: I'm Not Done Yet’ में शानदार परफॉरमेंस के लिए काफी सराहा गया था।

Follow :  
×

Share


Image: Instagram/@kapilsharma | Image: self

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘Kapil Sharma: I'm Not Done Yet’ में शानदार परफॉरमेंस के लिए काफी सराहा गया है। सेलिब्रिटी अब अभिनय की दुनिया में वापस कदम रखने के लिए कमर कस रहे हैं। वह अब नंदिता दास की अगली फिल्म में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में वो एक ‘फूड डिलीवरी ब्याॅय’ की भूमिका निभाएंगे, साथ ही इस फिल्म में कॉमेडियन शाहना गोस्वामी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।

बहुचर्चित कॉमेडियन अब आगामी बॉलीवुड फिल्म में अपनी भूमिका के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपका ऑर्डर दे दिया गया है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स ने साल के सबसे रोमांचक कोलाबोरेशन का ऐलान किया है। कपिल के साथ शाहाना गोस्वामी फीमेल लीड के रूप में फिल्म में शामिल होंगी। जल्द ही शूटिंग होगी! आपके आशीर्वाद की जरूरत है।"

कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक मीडिया स्टेटमेंट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह नंदिता दास के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए 'बहुत उत्साहित' हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि वह दर्शकों के लिए उनका एक 'नया रूप' देखकर भी उत्सुक थे, क्योंकि वह हमेशा 'कुछ अलग करने की चाह रखते हैं। 

कपिल ने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं, इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिसे मैंने एक अभिनेता और एक निर्देशक दोनों के रूप में देखा है। उनके पास देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा तरीका है। इसलिए एक अभिनेता के रूप में मेरा काम सिर्फ वही करना है जो वह मुझसे कहती है। उनका काम मेरे से बहुत अलग है, और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा एक नया रूप देखने को मिलेगा। एक कलाकार हमेशा कुछ अलग करने की चाह रखता है! प्रोजेक्ट के पीछे के लोग, नंदिता दास और समीर नायर, दोनों बेहद भावुक और अपने काम में अच्छे हैं, इसलिए मैं इस फिल्म को करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।"

ये भी पढ़ें : Bombay High Court: 'दूसरी पत्नी को नहीं मिलेगी पेंशन, जबतक पहली शादी गैरकानूनी न हो'

ये भी पढ़ें : Viral Video: रातों रात सुपर मॉडल बना दिहाड़ी मजदूर; ऐसे चमकी किस्मत 
 

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 17 February 2022 at 16:45 IST