अपडेटेड 26 November 2025 at 21:37 IST
'जितनी बार गोली चली, उसके बाद हमें...', कनाडा कैफे पर हुई फायरिंग के बाद कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?
Kapil Sharma on Canada Cafe Shooting Incident: कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में हुई फायरिंग के बाद उन्होंने पहली बार बात की है। उन्होंने कहा है कि जितनी बार भी गोली चली, उसके बाद उन्हें और बड़ी ओपनिंग मिली। आइए जानते हैं कि कॉमेडियन ने आगे क्या कहा?
Kapil Sharma on Canada Cafe Shooting Incident: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने आखिरकार कनाडा में स्थित अपने कप्स कैफे में हुई फायरिंग वाली घटना पर चुप्पी तोड़ दी है। उनके इस कैफे में जुलाई से अक्टूबर तक तीन बार फायरिंग की गई, जिससे कैफे की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए थे। हालांकि इन हमलों में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई, लेकिन घटनाएं इतनी गंभीर थी कि मामला कनाडा की संसद तक पहुंच गया।
कप्स कैफे पर तीन बार हुई थी फायरिंग
कपिल शर्मा के कैफे कप्स कैफे का उद्घाटन 4 जुलाई को हुआ था। इसके कुछ ही दिनों बाद, 10 जुलाई को पहली बार अनजान लोगों ने कैफे को निशाना बना लिया था। उसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और बार फायरिंग हुई थी। लगातार हुई इन घटनाओं में कोई भी घायल तो नहीं हुआ था, लेकिन कांच की खिड़कियां पूरी तरह टूट गईं थीं और कैफे में भी नुकसान हुआ था।
कपिल ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहली बार की इस बारे में बात
अपनी नई फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कपिल ने इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि तीन बार हुई फायरिंग के बाद मामला स्थानीय पुलिस के बस से बाहर हो गया था, जिसके बाद सीधे संघीय सरकार तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि कनाडा की पुलिस के अधिकार सीमित होने के कारण इतनी बड़ी घटनाओं पर कार्रवाई तुरंत नहीं हो पाई, जिसके बाद मामले पर संसद में भी चर्चा हुई थी।
भारत में सुरक्षित महसूस करने पर भी बोले कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने साफ कहा कि भारत या मुंबई में वह कभी अनसेफ महसूस नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस तो तुरंत एक्शन लेने के लिए जानी जाती है, और उन्हें यहां पूरी सुरक्षा महसूस होती है। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि हर बार गोलीबारी के बाद उनके कैफे में लोगों की संख्या और बढ़ जाती थी, जैसे कि यह किसी तरह की अनचाही पब्लिसिटी हो। कपिल ने कहा, 'जितनी बार गोली चली, उसके बाद हमें और बड़ी ओपनिंग लगी हमारे कैफे में। ऊपर वाला साथ है तो ठीक।' कॉमेडियन ने हंसते हुए कहा कि ऊपरवाले का हाथ है, इसलिए सब ठीक रहा। साथ ही मजाक के अंदाज में बताया कि फायरिंग के बाद कैफे की ओपनिंग और भी बड़ी हो गई, क्योंकि लोग इस घटना को सुनकर और ज्यादा संख्या में वहां पहुंचने लगे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 21:37 IST