अपडेटेड 3 November 2023 at 10:36 IST

तेजस के फ्लॉप होने से मायूस हुईं कंगना रनौत! दर्शन करने पहुंची द्वारकाधीश मंदिर, कहा- अब शांत हुआ मन

कंगना रनौत की तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई, जिसके बाद एक्ट्रेस परेशान हो गई हैं।

Follow :  
×

Share


कंगना रनौत पहुंची द्वारकाधीश मंदिर/ PC: Instagram: Kangana Ranaut | Image: self

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का मन इन दिनों काफी बैचेन हैं। ऐसा लगता है कि कंगना अपनी फिल्म 'तेजस' के बुरी तरह फ्लॉप होने से परेशान हो गई हैं, जिसके चलते अब वह भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारका नगरी (Kangana Ranaut in Dwarkadhish Temple) जा पहुंची। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी कंगना की 'तेजस'
  • मन शांति करने के लिए पहुंची द्वारकाधीश मंदिर
  • कैसा है कंगना की फिल्म का हाल...? 

गहरी सोच में डूबी नजर आई एक्ट्रेस

हाल ही में कंगना द्वारकाधीश के दर्शन करती नजर आई। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस गहरी सोच में डूबी नजर आ रही हैं। कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि कैसे यहां आने से उनका मन स्थिर हो गया है।  

कंगना ने लिखा, "कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था। ऐसा मन हुआ कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं। श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हो।
मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाए रखना। हरे कृष्णा।"

वहीं कृष्ण दर्शन के बाद कंगना रनौत ने कश्ती की सैर करती भी नजर आई, जिसकी वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस दौरान कंगना साड़ी लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। 

जानिए अब तक कितनी हुई 'तेजस' की कमाई 

27 अक्टूबर को कंगना की 'तेजस' (Kangana Ranaut Tejas) थिएटर में रिलीज हुई। इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन तेजस उन पर खरा नहीं उतर पाई। 60 करोड़ के बजट में बनी कंगना की ये फिल्म एक हफ्ते में महज 5.50 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। फिल्म की एक दिन में कमाई लाखों में सिमटी हुई है। शुरुआती आंकड़े के मुताबिक गुरुवार (2 नवंबर) को तेजस ने केवल 40 लाख की कमाई की।

वैसे कंगना के घर हाल ही में खुशियां भी आई है। इससे पहले एक्ट्रेस बुआ भी बनीं जिसे लेकर उनकी खुशी किसी से छिपी नहीं है। अब 'तेजस' के बुरी तरह से फ्लॉप होने पर एक्ट्रेस टेंशन में आ गई हैं। कंगना अपने करियर में डाउनफोल का सामना कर रही हैं, क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 

कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कई फिल्में है, जिसमें वह नजर आएगी। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित इमरजेंसी, बंगाली थिएटर लीजेंड पर आधारित 'नोटी बिनोदिनी' और ‘तनु वेड्स मनु 3’ जैसे कई अन्य फिल्मों में दिखाई देंगी हैं। 

यह भी पढ़ें: अथिया-सारा तेंदुलकर से लेकर शाहिद तक, भारत-श्रीलंका मैच में इन स्टार्स ने बांधा समां- PICS

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 November 2023 at 10:34 IST