अपडेटेड 5 October 2022 at 17:17 IST
Vijayadashami: अभिनेत्री कंगना रनौत ने CRPF जवानों के साथ किया ‘शस्त्र पूजन’, देखें तस्वीर
विजयदशमी 2022 के मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई में अपने घर पर ‘शस्त्र पूजा' की।
विजयदशमी 2022 के मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई में अपने घर पर ‘शस्त्र पूजा' की। उन्होंने देश की रक्षा करने वाले सभी सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए घर पर CRPF जवानों के साथ 'शस्त्र पूजा' की तस्वीरें साझा की।
पीले और बैंगनी रंग के सूट में, कंगना को एक टेबल पर खड़ी कुछ राइफलों की पूजा करते देखा जा सकता है। अन्य तस्वीरों में उन्हें सेना के जवानों के साथ पूजा करते हुए दिखाया गया है। तनु वेड्स मनु एक्ट्रेस को 2020 में दी गई धमकियों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाई-प्लस सुरक्षा कवर दिया गया था।
कंगना ने CRPF जवानों के साथ मनाई विजयदशमी का त्योहार
दशहरा 2022 के मौके पर कंगना ने सीआरपीएफ जवानों के साथ घर में समारोह की कुछ तस्वीरें साझा की और लिखा, "विजय दशमी के अवसर पर आज घर पर शस्त्र पूजा की कुछ तस्वीरें।" उन्होंने वर्दी में जवानों के साथ एक तस्वीर भी साझा की, इस तस्वीर में सभी जवान कैमरे की ओर मुस्कुरा रहे हैं।
कंगना ने लिखा कि "जो देश की रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करें (मैं देश की रक्षा करने वालों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं)।" धर्म से आप कोई भी हो लेकिन कर्म से क्षत्रिय हैं। सबको विजय दशमी पर सिर्फ एक संदेश, विजयी भव:।"
वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत रनौत को 10-11 सशस्त्र कमांडो मिले हैं, जो 24 घंटे शिफ्ट में काम करते हैं, इन कमांडो में, रनौत के पास दो-तीन हथियारबंद PSO होंगे, जबकि अन्य सशस्त्र कर्मी उसके घर की सुरक्षा करेंगे। ख़ुफ़िया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट के बाद गृह मंत्रालय वाई-प्लस सुरक्षा का मुहैया कराता है।
इसे भी पढ़ें: PM Modi ने बिलासपुर AIIMS का किया उद्घाटन; बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत ने कहा 'धन्यवाद'
हाल ही में कंगना के राजनीति में शामिल होने के बारे में कई खबरें आ रही थी, लेकिन उन्होंने रविवार को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित कार्यक्रम में राजनीति में जाने से इनकार किया और कहा कि उनकी राजनीति में गहरी दिलचस्पी है, लेकिन फुल टाइम पॉलिटिशियन बनने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि "मेरी राजनीति में एंट्री करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं। मुझे राजनीति में दिलचस्पी है लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में। और मैं एक सफल कलाकार हूं। मैंने जब अपना करियर शुरू किया था तब मैं 16 साल की थी आज काफी संघर्ष के बाद मौजूदा मुकाम पर पहुंची हूं।'
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 October 2022 at 17:14 IST


