अपडेटेड 15 August 2024 at 08:11 IST

क्या 'इमरजेंसी' होगी कंगना रनौत की आखिरी फिल्म? क्यों बोलीं- इंडस्ट्री ने मुझे बायकॉट कर दिया

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

कंगना रनौत | Image: Varinder Chawla

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कल अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) का ट्रेलर लॉन्च किया। वो पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतीं। उनके राजनीति में आने के बाद ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि वो बॉलीवुड छोड़ रही हैं। अब ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस में इन अफवाहों पर जवाब दिया है। 

जब इवेंट के दौरान मीडिया ने बॉलीवुड क्वीन से सवाल किया कि क्या वो इंडस्ट्री छोड़ देंगी क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में भी नहीं चली हैं तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। 

बीजेपी सांसद बनने के बाद बॉलीवुड छोड़ रहीं कंगना रनौत?

इस सवाल पर कंगना रनौत ने कहा- “क्या मैं आगे एक्टिंग करूंगी या नहीं, मुझे लगता है कि मुझे ये सवाल लोगों पर छोड़ देना चाहिए। जैसे मैंने कभी नहीं कहा था कि मैं लीडर बनना चाहती हूं। लोगों को कहना चाहिए कि आपको नेता बनना चाहिए। क्या कोई पार्टी सर्वे करती है या आपको टिकट देने के लिए जो भी मानदंड थे, यह लोगों की पसंद है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। अब अगर कल इमरजेंसी चल गई और वो मुझे स्क्रीन पर और देखना चाहेंगे, मुझे अगर लगेगा कि मुझे कामयाबी मिल सकती है तो मैं एक्टिंग करती रहूंगी”।

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर राजनीति को उनकी और जरूरत पड़ेगी तो वो अपना समय उसे भी देंगी। लेकिन अगर लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि जहां उनकी इज्जत और कदर होगी वो वहीं जाएंगी। 

इवेंट के दौरान तेजस स्टार ने आगे ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग उनके प्रति नेगेटिव हो गए हैं और उनका करियर बर्बाद करना चाहते हैं। 

कंगना रनौत को फिल्म इंडस्ट्री ने किया बायकॉट

उन्होंने कहा कि “मुझे इस फिल्म को बनाते समय कई रुकावटों का सामना करना पड़ा है, जो हर फिल्म के साथ आम है। हर फिल्म को कई रुकावटों का सामना करना पड़ता है और फिर उन्हें कई देवदूत मिलते हैं जो उन मुसीबतों से बाहर निकलने में मदद करते हैं। मैं अपनी कास्ट को स्पेशल थैंक्स कहना चाहती हूं। सब जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे बायकॉट कर दिया है”।

उन्होंने आगे कहा- "मेरे साथ खड़ा होना आसान नहीं है, मेरी फिल्म का हिस्सा बनना आसान नहीं है और मेरी तारीफ करना तो बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने यह सब किया है।"

ये भी पढे़ंः चीखती रही मां, खाए पुलिस के डंडे,बंटवारे के बाद मनोज कुमार ने ऐसे गुजारी थी रिफ्यूजी कैंप में जिंदगी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 07:31 IST