अपडेटेड 24 March 2024 at 08:10 IST

Kangana Ranaut: बर्थडे पर कंगना ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा! बोलीं- माता रानी की कृपा…

Kangana Ranaut on Lok Sabha Elections: कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर कुछ ऐसा बयान दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया।

कंगना रनौत | Image: Kangana Ranaut/Instagram

Kangana Ranaut on Lok Sabha Elections: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत ने 23 मार्च को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बगलामुखी मंदिर में दर्शन कर मां देवी का आशीर्वाद लिया। बाद में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर कुछ ऐसा बयान भी दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया। 

बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना ने अपने परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उन्होंने शनिवार को अपने इस खास दिन पर देवी बगलामुखी के दर्शन किए थे और कहा कि उनके दुश्मनों का नाश हो। 

कंगना रनौत लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?

तेजस स्टार ने सोशल मीडिया पर बगलामुखी मंदिर से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं। उन्होंने मल्टी कलर का सूट पहना हुआ था और कानों में बड़े-बड़े झुमके डाले थे। बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की।

आपको बता दें कि ऐसी अफवाहें हैं कि कंगना को हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है। इन खबरों पर कंगना रनौत ने रिएक्ट करते हुए कहा- “अगर माता रानी की कृपा हुई तो मैं लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगी”। 

इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पे माँ शक्ति के दर्शन किए, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए, इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ सती का स्वाधिष्ठान ( जीभा) भाग गिरा था, यहाँ आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल कोई… pic.twitter.com/owANMvpT2g

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam)

कंगना रनौत ने फैंस से क्यों मांगी माफी?

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस को बर्थडे विश के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने फैंस के प्यार के लिए आभार जताया। साथ ही, उन्होंने हर मैसेज का पर्सनली जवाब ना दे पाने के कारण फैंस से माफी भी मांगी है और खुलासा किया कि वह काफी ट्रैवल कर रही हैं जिस वजह से वह रिप्लाई नहीं कर पाईं।

इस बीच, बात करें कंगना रनौत की फिल्मों की तो अब वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की बायोपिक में नजर आएंगी जिसका नाम 'इमरजेंसी' है। फिल्म 14 जून 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। 

ये भी पढ़ेंः Silence 2 मनोज बाजपेयी की वापसी, ACP अविनाश बनकर फिर मचाएंगे धमाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 March 2024 at 08:10 IST