अपडेटेड 14 April 2024 at 09:01 IST
ऐसे राजा बेटे मुझे बहुत मिले हैं…; 'वंशवाद' की राजनीति पर कंगना ने बॉलीवुड तक को लपेटा
Kangana Ranaut on Bollywood: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कंगना रनौत लगातार हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित कर रही हैं।
Kangana Ranaut on Bollywood: कंगना रनौत अक्सर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधती रहती हैं। वह राजनीति में डेब्यू कर चुकी हैं और बीजेपी के टिकट से मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। एक हालिया जनसभा के दौरान भी उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बात की और कहा कि कैसे उन्होंने अपनी फिल्मों से हीरो को गायब ही कर दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कंगना लगातार हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित कर रही हैं। ऐसी एक जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री का भी मेंशन कर डाला। विक्रमादित्य मंडी सीट से कंगना को टक्कर दे रहे हैं।
कंगना रनौत ने फिर साधा बॉलीवुड पर निशाना
क्वीन स्टार ने दावा किया कि कैसे प्रभावशाली लोगों को इंडस्ट्री में उनसे दिक्कत है और उन्हें धमकाते हैं। कंगना के मुताबिक, “ऐसे राजा बेटे मुझे बहुत मिले हैं, यहीं नहीं मिले बल्कि हर जगह मिले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी इन राजा बेटाओं को मुझसे बड़ी दिक्कत थी। वहां पर महिलाओं का शोषण करने का प्रचलन था। लड़कियों को इस्तमाल किया जाता था, चुप कराके भगा दिया जाता था”।
तेजस स्टार ने आगे कहा कि “जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो यही वंशवादी, परिवारवादी पप्पू ने मुझे डराने और धमकाने की कोशिश की जो शराब और ड्रग्स के नशे में धुत रहते हैं। कंगना ने कहा कि उन्हें नोटिस भी भेजा गया और जेल तक में डालने की कोशिश की गई लेकिन वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ सके”।
“मैंने अपनी फिल्मों से हीरो ही खत्म कर दिया”
कंगना रनौत ने ये भी कहा कि “इन्होंने मुझे खत्म नहीं किया है बल्कि मैंने खुद ही अपनी फिल्म से हीरो को खत्म कर दिया है। मैंने ऐसी ऐसी फिल्में बनाईं जिनमें से मैंने हीरो ही खत्म कर दिया। और मेरा साथ किसने दिया? मेरा साथ भारत की जनता ने दिया। और मेरी फिल्मों को सफल बनाया”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 08:54 IST