अपडेटेड 6 January 2024 at 09:13 IST

Ramlala Pran Pratishtha में बी-टाउन क्वीन Kangana Ranaut भी होंगी शामिल, मिला न्योता

Kangana Ranaut At Ramlala Pran Pratishtha: एक्ट्रेस कंगना रनौत को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है।

Follow :  
×

Share


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता | Image: Instagram/Kangana Ranaut

Kangana Ranaut At Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। देशभर में लोग राम मंदिर उत्सव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। खास बात ये है कि राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की भी कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। जिसमें एक नाम बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी शामिल है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
  • कंगना रनौत को मिला न्योता
  • निमंत्रण पत्र की दिखाई झलक

जी हां, अपनी राय हर मुद्दे पर बेबाकी से रखने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र की झलक दिखाई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र की झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने एक हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी मेंशन की है। वहीं, कंगना को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कामों की सराहना करते हुए देखा जाता रहा है। वह फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं।

वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म साल 2023 में आई फिल्म 'तेजस' में देखा गया था।  जिसके बाद अब वह इस साल अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut Reaction on 12th Fail, इस बड़े एक्टर से की Vikrant Massey की तुलना
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 January 2024 at 07:26 IST